कोटा.मारवाड़ा चौकी के नजदीक के रेलवे क्रॉसिंग नाला पूरी तरह पानी से भर गया है, लगातार हो रही बारिश के चलते खतों का पानी सड़कों पर आने लगा है. जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है. वहीं, इस नाले की पुलिया पर करीब 2,2फिट ऊपर तक पानी बह रहा है.
कोटा-इटावा राजमार्ग हुआ बाधित गौरतलब है कि कोटा इटावा मार्ग पर पड़ने वाले इस नाले में पानी भर गया है. जिसके कारण पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है और यातायात बाधित हुई है. जिसके बाद भी कैथून क्षेत्र की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. और साथ ही दीगोद थाने ने भी अब तक हालात का जायजा नहीं लिया है.
वहीं वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करने के लिए मजबूर है. बता दें की गत वर्ष भी इस नाले में उफान आने के दौरान बाइक पार करते समय बाइक सवार दो युवक बह गए थे. जिन्हें मुश्किल से बचाया गया था.कोटा में लगातार हो रही बारिश के चलते अब खेतों का पानी सड़कों पर आने लगा है.
जिसके कारण कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और आने वाले स्टेट हाइवे-70 कोटा- इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में लबालब पानी भरा हुआ है. जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है, वहीं इस नाले की पुलिया पर करीब 2 फिट ऊपर तक पानी की बह रहा हैं.