राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः चेचट कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ चली JCB, ग्रामीणों ने जताया विरोध - Kota news

कोटा के रामगंजमंडी उपखण्ड के चेचट कस्बे में मुख्य बस स्टैंड के समीप हो रहे अतिक्रमण को ग्राम पंचायत ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं अतिक्रमण की कार्रवाई में चेचट थानाधिकारी और नायब तहसीलदार सहित पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा.

कोटा अतिक्रमण कार्रवाई,Kota encroachment action

By

Published : Nov 4, 2019, 10:55 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के चेचट कस्बे में मुख्य बस स्टैंड के समीप हो रहे अतिक्रमण को सोमवार को ग्राम पंचायत ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं सरपंच अमित नावरिया ने बताया अतिक्रमण हटा कर यहां सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा. साथ ही बताया कि सांसद ओम बिरला ने 15 लाख रुपए की राशि से आधुनिक शौचालय बनाने के लिए राशि स्वीकृत है.

कोटा में अतिक्रमण किया ध्वस्त

बस स्टैंड पर कई गांवों से यात्री और विद्यालय में पढ़ने के लिए बालिकाएं आती है.जो शौचालय के अभाव में इन्हें इधर - उधर भटकना पड़ता था,पर शौचालय के निर्माण से उनको परेशानी होगी. ऐसे में पंचायत की इस कार्रवाई के बाद कई ग्रामीण विरोध में उतर आए. ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत ने सैंकड़ो वर्षों पुरानी पानी की खेल को भी तोड़ दिया है. ये खेल काफी प्राचीन थी और पुराने समय मे जंगली जानवर भी यहां पानी पीने आते थे.

यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट

वहीं ग्रामीणों ने पंचायत की कार्रवाई के विरोध में नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा. इस मामला के गर्मा ने पर आला अधिकारियों ने भी घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी है. उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने बताया कि उन्होंने विकास अधिकारी को तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए आदेश कर दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details