रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंड़ी उपखण्ड में अहंकारी रावण का पूतला जलाया गया. रावण के दहन को देखने बड़ी मात्रा में ग्रामीण और शहरवासी रावण चौक में उमड़ पड़े.
वहीं रावण दहन से पहले नगर पालिका अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की पुजा अर्चना की. साथ ही उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीना, पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह मौजूद रहें. पुतला दहन स्थान पर पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम नजर आए. वहीं ग्राम पंचायत सकेत में 7 बजे करीब सरपंच अर्चना राठौर ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर राम लक्ष्मण के हाथों रावण का पुतला फूंका.