राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी : अंहकार जलकर हुआ खाक... रावण दहन में उमड़ा हुजूम - kota news

कोटा के रामगंजमंडी उपखण्ड में अहंकारी रावण का पूतला जलाया गया. रावण के दहन को देखने भारी मात्रा में ग्रामीण और शहरवासी रावण चौक में हुजूम उमड़ पड़े. वहीं रामगंजमंडी उपखंड में 51 फिट, ग्राम पंचायत सुकेत में 65 फिट, सातलखेड़ी में 35 फुट का रावण पुतला दहन किया गया.

Egoistic Ravan's effigy, kota news, कोटा न्यूज

By

Published : Oct 9, 2019, 3:03 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंड़ी उपखण्ड में अहंकारी रावण का पूतला जलाया गया. रावण के दहन को देखने बड़ी मात्रा में ग्रामीण और शहरवासी रावण चौक में उमड़ पड़े.

अहंकारी रावण का फूंका गया पुतला

वहीं रावण दहन से पहले नगर पालिका अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की पुजा अर्चना की. साथ ही उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीना, पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह मौजूद रहें. पुतला दहन स्थान पर पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम नजर आए. वहीं ग्राम पंचायत सकेत में 7 बजे करीब सरपंच अर्चना राठौर ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर राम लक्ष्मण के हाथों रावण का पुतला फूंका.

पढ़ेंःकोटा: सवा सौ साल के इतिहास में जलने की जगह गिरा कोटा का रावण

ग्राम पंचायत सातलखेड़ी में अहंकारी रावण के पुतले को आतिश बाजी के साथ सरपंच शांतिबाई ने पूजा-अर्चना कर राम-लक्ष्मण द्वारा रावण फूंकवाया गया. वहीं चेचट ग्राम पंचायत में रावण चौक रावण पुतले दहन देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. साथ ही बजरंग दल की ओर से अखाड़े के साथ राम-लक्ष्मण की झांकी को सजाकर जमकर आखाड़े बाजी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details