राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

MCC Counselling 2023 : NRI स्टेटस के लिए 19 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

एमसीसी ने नीट यूजी 2023 क्वालिफाइड विद्यार्थियों के लिए नेशनेलिटी बदलाव आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू कर रही है, जिसका नोटिफिकेशन सोमवार को एमसीसी वेबसाइट पर जारी किया गया है. इसके अनुसार एनआरआई स्टेटस प्राप्त करने के इच्छुक इंडियन नेशनलिटी के विद्यार्थी अपनी कैटेगरी परिवर्तित का आवेदन कर सकते हैं.

MCC Counselling 2023
NRI स्टेटस के लिए 19 से शुरू होंगे आवेदन

By

Published : Jul 17, 2023, 6:45 PM IST

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2023 क्वालिफाइड विद्यार्थियों के लिए नेशनेलिटी बदलाव आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू कर रही है, जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार एनआरआई स्टेटस प्राप्त करने के इच्छुक इंडियन नेशनलिटी के विद्यार्थी अपनी कैटेगरी परिवर्तित करने के लिए 21 जुलाई सुबह 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसके लिए विद्यार्थियों आवेदन पत्र सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) को ug.nri.mcc@gmail.com पर ईमेल करना होगा. आवेदन-पत्र का परफॉर्मा व आवश्यक दस्तावेजों की सूची एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह साफ कर दिया गया है कि दी गई समय सीमा से पहले तथा बाद में किए गए ई-मेल आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.

पढ़ें :Special: बीते साल से 1500 ज्यादा रैंक पर भी मिली सरकारी MBBS सीट, 2023 में कटऑफ होगी 25000 के पार

सुप्रीम कोर्ट के जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार एनआरआई-केटेगरी के लिए आवेदन कर रहे पात्र-विद्यार्थियों को एनआरआई-स्पॉन्सरर की संपूर्ण जानकारी मय पासपोर्ट, वीजा व एंबेसी सर्टिफिकेट के साथ ईमेल करनी होगी. देव शर्मा ने बताया कि एनआरआई स्पॉन्सरर को संपूर्ण एमबीबीएस कोर्स फीस डिपॉजिट करने का एफिडेविट भी देना होगा. यह विद्यार्थी को एनआरआई-कैटेगरी के ई-मेल आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा. विशेष ध्यान रखने योग्य बात है कि सभी आवश्यक दस्तावेज एक ही ई-मेल आवेदन के साथ अटैच करने होंगे.

अपलोड करने होंगे डाक्यूमेंट्स : दूसरी तरफ मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की काउंसलिंग 20 जुलाई से शुरू हो रही है. पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए नीट क्वालीफाई कर चुके विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एमसीसी ने इस साल 2023 में काउंसलिंग प्रक्रिया में बदलाव किया है. देव शर्मा ने बताया कि इस बार रिपोर्टिंग व जॉइनिंग से पहले सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को एमसीसी पोर्टल पर आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. पिछले सालों में यह रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के दौरान पूरी होती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details