राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा के डॉक्टर की उपलब्धि ब्रिटिश जर्नल में हुई पब्लिश - सिंग

कोटा के एमबीएस अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ.नीरज देवंदा की ओर से की गई एक सर्जरी को ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बीएमजे) में प्रकाशित किया गया है.

डॉक्टर की उपलब्धि ब्रिटिश जर्नल में हुई पब्लिश

By

Published : Aug 1, 2019, 8:10 AM IST

कोटा.राजस्थान के कोटा जिले में एमबीएस अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ.नीरज देवंदा की ओर से की गई एक सर्जरी को ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ( बीएमजे ) में प्रकाशित किया गया है. यह सर्जरी एमबीएस अस्पताल में करीब डेढ़ साल पहले की गई थी.बीएमजे विश्व के प्रतिष्टित मेडिकल जर्नल्स में से एक है, जो 175 साल से प्रकाशित होता आ रहा है.

कोटा के एक डॉक्टर की उपलब्धि ब्रिटिश जर्नल में हुई पब्लिश

वहीं डॉ.नीरज देवंदा ने बताया कि बारां जिले की महिला को अंगूठे में एक सिंग निकल आया था. जब यह मामला आया तो हमने जांच कराई ओर अंगूठे को सुन करके महिला का ऑपरेशन किया. महिला इससे पहले भी बारां में आपरेशन करा चुकी थी, लेकिन सिंग दोबारा निकल गया.

यह सिंग जानवरों के सींग से अलग होता है और यह नाखून और बालों में पाए जानेवाले पदार्थ के बढ़ने से होता है. वहीं सर्जरी के बाद हमने फॉलोअप किया और अब महिला को दोबारा यह समस्या नहीं हो रही.ऐसे केस में बायोप्सी अनिवार्य होती है, जो हमने कराई. वैसे आम तौर पर ऐसे सिंग एक सेमी के रिपोर्ट हुए है, यह दुनिया का पहला मामला था, जिसमें सिंग की लम्बाई 6 सेमी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details