राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special : रामगढ़ विषधारी एक साल में हुआ आबाद, मुकुंदरा एक दशक बाद भी बराबरी पर नहीं - मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी

एक दशक पहले अस्तित्व में आया कोटा का मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व एक साल पहले घोषित किए गए बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के मुकाबले पिछड़ गया है. फिलहाल मुकुंदरा में केवल एक बाघ बचा है, जबकि रामगढ़ में बाघों की आबादी अच्छी है और 3 रूटों पर सफारी भी शुरू हो चुकी है. पढ़िए कैसे बाघों से आबाद रिजर्व आज वीरान हो चला है....

Ramgarh Vishdhari VS Mukundra Hills
रामगढ़ विषधारी और मुकुंदरा हिल्स

By

Published : Jul 12, 2023, 8:39 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 1:28 PM IST

वन्यजीव प्रेमी तपेश्वर सिंह भाटी ने क्या कहा...

कोटा.प्रदेश का तीसरा और हाड़ौती का पहला मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व 10 सालों में पिछड़ता चला गया. वर्ष 2013 में मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व अस्तित्व में आया था, लेकिन 10 सालों में भी पूरी तरह से स्थापित नहीं हो पाया. दूसरी तरफ 1 साल पहले ही टाइगर रिजर्व घोषित हुआ रामगढ़ विषधारी पूरी तरह से स्थापित होने की कगार पर है और मुकुंदरा हिल्स टाइगर से अच्छी स्थिति में भी है. वहां पर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से ज्यादा टाइगर की आबादी है, जंगल सफारी भी शुरू हो चुकी है. साथ ही मुकुंदरा से ज्यादा वहां पर बाघ-बाघिन की मांग नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) से की जा रही है.

रामगढ़ से खुशखबरी की उम्मीद : वन्य जीव प्रेमी तपेश्वर सिंह भाटी का कहना है कि रामगढ़ में अधिकारियों ने लगातार मेहनत की है, वैसी मेहनत मुकुंदरा में नहीं हुई. रिजर्व बनने के 5 साल बाद 2018 में यहां पर टाइग्रेस इंट्रोड्यूस किया गया था, जबकि रामगढ़ में रिजर्व बनने के कुछ महीनों में ही जोड़ा बना दिया गया था. जंगल सफारी भी मुकुंदरा में शुरू नहीं हो पाई है, जबकि रामगढ़ में सफारी भी शुरू हो गई है. मुकुंदरा में केवल एक मेल टाइगर वर्तमान में है, जबकि रामगढ़ में एक जोड़ा है, उससे भी खुशखबरी की उम्मीद है.

पढ़ें. SPECIAL: राजस्थान होगा चीता का नया घर ! जानें क्यों कोटा के मुकुंदरा को बताया गया कूनो से बेहतर...

रणथम्भौर नजदीक होने का फायदा मिला :उनका यह भी कहना है कि रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व को रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के नजदीक होने का फायदा मिला है. टाइगर रिजर्व घोषित होने के पहले से यहां पर कई बाघ आते-जाते रहे हैं. यहां पर रणथम्भौर से कई बाघिन आकर अपने शावकों को जन्म दे चुकी हैं. जिस समय यह टाइगर रिजर्व घोषित हुआ था, उसके 2 साल से लगातार यहां पर एक टाइगर रणथम्भौर से आकर रुका हुआ था, जिसे अब स्थाई रामगढ़ का ही बाघ माना जाता है.

रामगढ़ विषधारी से बेहतर स्थिति में मुकुंदरा हिल्स

मुकुंदरा में रणथम्भौर से आए 5 शावकों में से 1 बचा :2018 में रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से पहली बार मुकुंदरा में टाइगर शिफ्ट किया. यह बाघ बूंदी के तत्कालीन रामगढ़ विषधारी सेंचुरी और वर्तमान के टाइगर रिजर्व में घूम रहा था. इसके बाद दो बाघिन को भी लाया गया. बाद में रणथम्भौर से एक टाइगर निकलता हुआ कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में पहुंच गया था. यह चंबल नदी की कराईयों के सहारे सुल्तानपुर, दीगोद और कालीसिंध से होता हुआ आया था. मुकुंदरा में बाघ और बाघिन के दो जोड़े बन गए थे. एमटी 1 से लेकर एमटी 4 तक नाम दिए गए. एमटी 2 बाघिन ने दो शावकों को भी जन्म दिया.

पढ़ें. Staff Shortage In Tiger Reserves: स्टाफ की कमी से जूझता मुकुंदरा और रामगढ़ टाइगर रिजर्व

बाघिन की मौत के बाद बाघ अकेला : वहीं, दूसरी बाघिन एमटी 4 के साथ कैमरा ट्रैप में एक शावक नजर आया था. यहां पर बाघों की संख्या बढ़कर 7 हो गई थी, लेकिन अचानक से बाघों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया. एक बाघ और शावक लापता हो गए. एक बाघिन एमटी 4 यहां पर थी, जिसके बाद एक बाघ टी-110 को साल 2022 में रणथम्भौर से शिफ्ट किया गया, जिसे एमटी-5 नाम दिया गया. करीब 4 महीने पहले एमटी 4 की भी मौत हो गई है, जिसके बाद अब यह अकेला बाघ बचा है.

रामगढ़ विषधारी एक साल में ही आबाद हुआ

कब आएगी टाइग्रेस...:मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के कार्यवाहक फील्ड डायरेक्टर बीजो जॉय का कहना है कि मुकुंदरा में वर्तमान में एक ही मेल टाइगर है. एक टाइग्रेस के लिए एनटीसीए से अनुमति मांगी है. एनटीसीए की मीटिंग के मिनट्स में यह आ गया है, लेकिन अभी आदेश जारी नहीं हुआ है. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के आदेश आने के बाद ही कंफर्म होगा कि टाइग्रेस रणथम्भौर से कब आएगी. वर्तमान में जो टाइगर है, उसका रेडियो कोलर भी सही है और उसकी पूरी निगरानी की जा रही है.

पढे़ं. Rajasthan : टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे, 10 गुना बढ़ गई बाघों की आबादी, रणथंभौर की यह है स्थिति

दो शावक भी कब शिफ्ट होंगे कुछ नहीं पता :मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में रणथम्भौर की मृत बाघिन के दो शावकों को भी शिफ्ट करना है. उन्हें कोटा के अभेड़ा महल बायोलॉजिकल पार्क में रखा हुआ है. वर्तमान में उनके स्वास्थ्य संबंधी देखरेख करने का काम बायोलॉजिकल पार्क के अधिकारी, चिकित्सक और स्टाफ कर रहे हैं. शावक करीब 6 महीने के हो गए हैं और फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनकी निगरानी के लिए भी चिकित्सक रखे हुए हैं और उन्हें जंगल का माहौल दिया हुआ है. इनके संबंध में सीसीएफ जॉय का कहना है कि एनटीसीए और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से अनुमति मिलने के बाद ही कुछ कह पाएंगे.

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के 10 साल

जल्द ही शुरू कर देंगे ऑनलाइन सफारी टिकट :रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के डीसीएफ संजीव शर्मा का कहना है कि एनटीसीए से दो टाइग्रेस शिफ्ट करवाने की अनुमति मांगी है. जैसे ही अनुमति मिलेगी यहां पर टाइग्रेस शिफ्ट हो जाएगी. जंगल सफारी बीते माह जून में शुरू कर दी थी. फिलहाल एनटीसीए से तीन रूट की अनुमति मिली है. तीनों बफर जोन के रूट हैं. हमारी सफारी के लिए 5 से 6 व्हीकल का रजिस्ट्रेशन हो गया है और यह रजिस्ट्रेशन का क्रम भी लगातार जारी है. साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी जंगल सफारी के लिए अगले सप्ताह से शुरू कर दिए जाएंगे. इसका ट्रायल फिलहाल किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 15, 2023, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details