रामगंजमंडी/कोटा. रामगंजमंडी में जनता कर्फ्यू के समर्थन में 22 मार्च रविवार को रामगंजमंडी पूरी तरह से बन्द का एलान किया गया है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर क्षेत्र की बड़ी कोटा स्टोन कंपनी ने भी रविवार से 31 मार्च तक के लिये बन्द की घोषणा की है. वहीं क्षेत्र की सीमेंट फेक्ट्री में भी रविवार को जनता कर्फ्यू का समर्थन कर पूर्ण रूप से बन्द की घोषणा की गई है.
शहर में शनिवार को कोरोना का भय कुछ कम ही नजर आया. कई स्थानों पर पब्लिक की आवाजाही बनी रही. क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों पर भी कोरोना से लड़ने के लिये में गेट से ही सैनिटाइज कर अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
वहीं जिला कलेक्टर ने मेडिसिन, राशन, दूध , सब्जी एलपीजी, गैस, पेट्रोल पंप, रिटेल आउटलेट, पानी सप्लाई, बैंक, एटीएम के अतिरिक्त सभी संस्थान 22 तारीख को सुबह 6 बजे से लेकर 25 मार्च 6 बजे तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. कचौरी, समोसा, मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाने वाली प्रतिष्ठान भी पूर्णतया बंद रहेंगी. उक्त आदेश रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड हॉस्टल में निवासरत विद्यार्थियों के लिए होम डिलीवरी करने वाले खाद्य पदार्थों पर लागू नहीं होगा. 22 मार्च से लेकर 25 मार्च तक सभी अपने घरों में रहे. मेडिकल इमरजेंसी होने पर ही घर से निकले.