कोटा.जिले के कैथून में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के दामाद के घर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. इस दौरान पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था, पीछे से चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया. परिवादी ने 60 लाख रुपए नकदी सहित सोने-चांदी जेवर चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है.
कैथून थानाधिकारी रामनारायण भांवरिया का कहना है कि परिवादी शहाबुद्दीन के अनुसार उनका पूरा परिवार रात 8:30 बजे के आसपास विवाह समारोह में शामिल होने गया था. जब वापस रात 10:30 बजे लौटा, तब घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी टूटी हुई थी. परिवादी के अनुसार उसने अपनी जमीन बेची थी, जिसका पैसा घर में रखा था. साथ ही व्यापार में फायदा हुआ था, जिसका पैसा भी घर पर ही था. परिवादी के अनुसार 60 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवर भी चोरी हुए हैं.
पढ़ें. Crime news: बालोतरा में चोरी करने आए युवक की जमकर धुनाई, एक युवक डिटेन
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के दामाद के घर चोरी : उन्होंने बताया कि पीड़ित शहाबुद्दीन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वहीद के दामाद हैं और कोटा डोरिया की साड़ी का व्यापार करते हैं. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पूरी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है. साथ ही टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. जांच शुरू कर दी गई है.
कोटा डोरिया की साड़ियां भी ले गए चोर :पीड़ित शहाबुद्दीन के अनुसार उनका कोटा डोरिया साड़ियों का व्यापार है. ऐसे में घर पर कोटा डोरिया लगने वाली जड़ी के बंडल भी गायब हैं, जिनकी कीमत लाख रुपए के आसपास है. इसके साथ ही उसके घर से एक हार का सेट, 7 तोला सोने के जेवर और 700 ग्राम चांदी भी चोरी हुई है. चोर छत की तरफ से सरिया काटकर अंदर आया था.