कोटा. शहर में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि पति अवैध संबंध का शक पत्नी पर करता था. इसी के चलते उसने उस पर जानलेवा हमला किया था. इस मामले में पहले ही पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उसे जेल भेज दिया था. अब पत्नी की मौत हो जाने के बाद हत्या की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी.
दादाबाड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि 10 जुलाई को पुलिस को एक रिपोर्ट मिली थी. जिसके अनुसार एक महिला पर उसके ही पति सोनू बंगाली ने 10 जुलाई को रात करीब 9:30 बजे के आसपास चाकू से हमला कर दिया था. जिसके बाद महिला को झालावाड़ रोड तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया था. इस मामले में सोनू बंगाली को पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार कर लिया था और उसे जेल भेज दिया था. उपचार के दौरान 15 जुलाई को सुबह निजी अस्पताल में कृष्णा ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में अब हत्यारे पति सोनू के खिलाफ हत्या की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी.