राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kota Crime News : शराब पार्टी के बाद दोस्त की हत्या, पत्थर से चेहरा कुचला - Rajasthan Hindi news

कोटा में सोमवार को एक ट्रैक्टर चालक का शव उसके घर के बाहर मिला (Murder in kota) है. उसके चेहरे को पत्थर से कुचला गया है. बताया जा रहा है कि उसने रविवार रात को अपने दो दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी.

Murder in kota
Murder in kota

By

Published : Aug 7, 2023, 10:22 PM IST

कोटा.जिले के केबल नगर भील बस्ती में दोस्तों ने शराब पार्टी के बाद दूसरे दोस्त की हत्या कर दी. इसके बाद पत्थर से चेहरे को भी कुचल दिया. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर दो युवकों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोटा शहर के पुलिस उप अधीक्षक चतुर्थ हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि रानपुर थाना इलाके की केबल नगर भील बस्ती में रहने वाले रतन भील की लाश सोमवार सुबह उसके कमरे के बाहर मिली थी. मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरा को पत्थर से कुचला गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक के भाई कन्हैया लाल की रिपोर्ट पर उसके दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है.

पढ़ें. Kota Crime News : शराब पीकर दोस्त से की मारपीट, इलाज के दौरान तोड़ा दम...2 गिरफ्तार

शराब पार्टी के बाद किया हमला :डीएसपी खरेड़ा ने बताया कि बंधा धर्मपुरा निवासी 45 वर्षीय रतन भील केबल नगर भील बस्ती में लोकेश गुर्जर के मकान में कमरा किराए से रहता था. रतन भील ने कैथून थाना इलाके की महिला से नाता विवाह किया था. पत्नी अपने पीहर में ही वर्तमान में रह रही है. रतन ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. रतन के साथ कैथून थाना इलाके के मवासा निवासी सिकंदर भील भी रहता था. दोनों के पास रविवार को मवासा निवासी हजारी भील भी आया था. तीनों ने शराब पार्टी भी की थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में तीनों को साथ देखा गया था. इसके बाद सोमवार सुबह रतन की लाश उसके कमरे के बाहर मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details