राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - कांग्रेस कार्यकर्ता

सोनिया गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कोटा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया साथ ही आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

Sonia Gandhi, interim president, Kota

By

Published : Aug 11, 2019, 1:54 PM IST

कोटा.यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी इंडियन नेशनल कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनी हैं. सोनिया गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कोटा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. वहीं आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गले लगाया. कोटा शहर के कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि यह अच्छा फैसला है. इससे कांग्रेस में नई जान आ जाएगी और पूरी कांग्रेस वापस संगठित होगी. सभी एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करेंगे.

कोटा में सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

पढ़ें. जय श्री राम नारा आतंकित करने वाला नारा : तुषार गांधी

वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता मोहित गौतम ने बताया कि अब कांग्रेस में टूट-फूट नहीं होगी. एकजुटता में सभी पार्टी के लिए काम करेंगे. विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला, जिला महासचिव सुभाष सैनी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर आतिशबाजी कर के खुशी मनाई गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की सूचना मिलते ही चंद मिनटों में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता डीसीसी के बाहर एकत्रित हो गए. इन कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और खुशी मनाई.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समिति के पदाधिकारियों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को गले लगा बधाई भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details