राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़ेबंदी के बीच UDH मंत्री के घर पहुंचे कांग्रेसी पार्षद, दाल बाटी चूरमे का उठाया लुत्फ - राजस्थान न्यूज

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा दक्षिण के सभी कांग्रेसी पार्षदों को जयपुर स्थित अपने आवास पर लंच के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान सभी पार्षदों ने दाल बाटी चूरमे का लुत्फ उठाया. इस लंच पॉलिटिक्स के साथ कोटा दक्षिण के मेयर चुनाव में कांग्रेसी नेताओं के सभी गुटों की एकजुटता दिखाने का प्रयास किया गया.

congress councilor arrived at UDH minister's house, kota news, rajasthan mayor election, rajasthan news
कोटा दक्षिण के सभी कांग्रेसी पार्षद जयपुर स्थित होटल में बाड़ेबंदी में हैं

By

Published : Nov 7, 2020, 5:50 PM IST

जयपुर/कोटा. कोटा दक्षिण के सभी कांग्रेसी पार्षद जयपुर स्थित होटल में बाड़ेबंदी में हैं. उन्हें तीन सितारा होटल में रखा गया है. जहां उनकी पूरी खिदमत की जा रही है. इसी बीच आज कोटा उत्तर से विधायक और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ( UDH Minister Shanti Dhariwal ) ने सभी कोटा दक्षिण के कांग्रेसी पार्षदों को जयपुर स्थित अपने आवास पर लंच के लिए आमंत्रित किया. जहां पर सभी ने राजस्थानी पारंपरिक दाल बाटी चूरमे का लुत्फ उठाया. इस लंच पॉलिटिक्स के साथ कोटा दक्षिण के मेयर चुनाव में कांग्रेसी नेताओं के सभी गुटों की एकजुटता दिखाने का प्रयास किया गया.

कोटा दक्षिण के सभी कांग्रेसी पार्षद जयपुर स्थित होटल में बाड़ेबंदी में हैं.

यह भी पढ़ें:सियासी रोटी सेंकते रहे सियासतदान, वादे कर भूल गए

कांग्रेसी नेता भी रहे मौजूद

कांग्रेसी पार्षदों के साथ-साथ शहरी कांग्रेस नेता, जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला भी मौजूद रहे. इस दौरान फोटो सेशन का कार्यक्रम भी रखा गया.

यह भी पढ़ें:गुर्जर समाज के 41 सदस्यीय दल का बड़ा बयान, कहा- हमें स्वीकार नहीं विजय बैंसला का नेतृत्व

जयपुर दर्शन का कार्यक्रम कल

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के करीबी राजेंद्र सांखला को पूरी बाड़ेबंदी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुछ महिला पार्षदों के साथ उनके पति भी मौजूद है. साथ ही कुछ के बच्चे भी इस बाड़ेबंदी में शामिल हुए हैं. इन सभी पार्षदों को रविवार के दिन जयपुर दर्शन कराया जाएगा. सभी 10 नवंबर तक जयपुर में ही बाड़ेबंदी में रहेंगे. इसके बाद कोटा के लिए रवाना होंगे, जहां नगर निगम के लिए महापौर पद के लिए होने वाली वोटिंग में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details