इटावा (कोटा). संभागीय आयुक्त ने दीगोद उपखंड के ग्राम मुंडला में मनरेगा योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया है. इस दौरान मस्टरोल में स्वीकृत 60 में से 57 श्रमिक कार्यरत पाए गए. वहीं ग्राम पंचायत के बड़ा तालाब में खुदाई कार्य के निरीक्षण के समय 40 में से 38 श्रमिक कार्यरत पाए गए. साथ ही उन्होंने मनरेगा श्रमिकों से प्रशासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और छाया-पानी मेडिकल किट कार्यस्थल पर रखने के निर्देश दिए.
उन्होंने जोटोली रोड पर जंजी की तलाई की खुदाई कार्य का भी निरीक्षण किया. यहां दो मस्टरोल में कार्य किया जाना पाया गया, जिनमें 40-40 के विरुद्ध 36-36 श्रमिक कार्यरत पाए गए. उन्होंने मनरेगा कार्य स्थलों पर सभी जगह छाया की व्यवस्था करने, सभी श्रमिकों को भामाशाहों के सहयोग से मास्क उपलब्ध करवाने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टास्क प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्र का किया निरीक्षण
संभागीय आयुक्त ने दौरे के दौरान ग्राम दीगोद में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का निरीक्षण किया और पारदर्शिता के साथ जींस खरीद कार्य पूरा करने और बरसात के मौसम को देखते हुए खरीदे गए जिंस समय पर उठाव करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ग्राम मुंडली विनायका के खरीद केंद्र का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध बारदाना और किसानों को जारी टोकन को स्थिति की जानकारी ली.