राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: कलेक्टर ने किया रामगंजमंडी के अतिवृष्टी इलाके का दौरा, जल्द मुआवजे का दिया आश्वासन - District Collector Omprakash Kasera

कोटा के रामगंजमंडी में शुक्रवार को जिला कलेक्टर नेकिसानों के खेतों में जाकर खरीफ फसलों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने किसानों की सारी समस्याएं सुनी और सारी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की बात कही.

कलेक्टर का अतिवृष्टी इलाके का दौरा, Collector visited Ramjamandi

By

Published : Oct 11, 2019, 11:41 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड क्षेत्र में अतिवृष्टी होने के बाद किसानों के फसलों का जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने खेतो में जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद उपखण्ड के कृषि अधिकारियों और उपखण्ड अधिकारियों से किसानों की अतिवृष्टी के कारण खराब हुई खरीफ फसल की जानकारियां ली.

कलेक्टर ने किया रामगंजमंडी के अतिवृष्टी इलाके का दौरा

कलेक्टर कसेरा ने पीपल्दा ग्राम पंचायत और कुकड़ा के किसानों की समस्याएं सुनी. साथ ही किसानों ने कलेक्टर से सरकार द्वारा रबी की फसलों को बोने के लिए दीपावली से पहले मुआवजा दिलवाने की बात कही. इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि मैं मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द मुआवजा दिलवाने का प्रयास करूंगा.

पढ़े: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवसः छात्राओं ने एक दिन के लिए संभाला पिंक सिटी का प्रशासन...कलेक्टर और एडीएम बनीं

वहीं कलेक्टर ने फसल के बाद फावा गांव में बने तालाब का निरीक्षण किया. ग्राम पंचायत रिछड़िया में कलेक्टर को पंचायत समिति खैराबाद उपप्रधान मोतीलाल द्वारा सरोफा भेट कर स्वागत किया गया. कलेक्टर ने क्षेत्र में ऋण माफी योजना से वंचित किसानों को उसका लाभ दिलवाने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details