राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: कलेक्टर ने ताकली बांध परियोजना का किया निरीक्षण - कोटा न्यूज

कोटा में कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने निर्माणाधीन ताकली डेम का निरीक्षण किया. वहीं इस दौरान उन्होंने सभी मौजूद अधिकारियों के साथ मिलकर ताकली बांध परियोजना का नक्शा देखा और विस्तार से सभी समस्याओं की जानकारी ली.

ताकली बांध परियोजना न्यूज, Takli Dam Project News

By

Published : Oct 11, 2019, 9:38 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 12:01 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड क्षेत्र में कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने शुक्रवार को निर्माणाधीन ताकली बांध का निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित विभाग अधिकारियों के साथ ताकली बांध परियोजना का नक्शा देखा और विस्तार से सभी समस्याओं की जानकारी ली.

कलेक्टर ने ताकली बांध परियोजना का किया निरक्षण

वहीं कलेक्टर को ताकली बांध परियोजना के डूबे क्षेत्र के सात गांव के ग्रामीणों ने विस्थापन में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया. कलेक्टर कसेरा ने कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर परेशानियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि विस्थापन में भूखण्ड आवंटन संबंधित समस्याएं ग्रामीण आपस में बैठ कर सुलझाएं, तभी सरकार की ओर से बजट आवंटन हो पाएगा. यह रामगंजमंडी क्षेत्र के विकास का मामला है. इसमें कुछ किसानों को नुकसान हो सकता है, लेकिन क्षेत्र के सैकड़ों किसान इस ताकली बांध परियोजना से लाभान्वित होंगे. इसी सोच के साथ ग्रामीण सहमति बनाकर प्रयास करें.

पढ़े: चोर पेशेवर नहीं.. फिर भी पुलिस के हाथ खाली, ज्वेलरी शॉप में डकैती की वारदात का अब तक नहीं हुआ खुलासा

वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मदनपूरा के सारनखेड़ी के विस्थापित परिवारों के पुनर्वास हेतु जमीन छत्रपुरा ग्राम पंचायत रिछड़िया में आवंटित करने हेतु ज्ञापन दिया. इस दौरे में ग्राम पंचायत रिछड़िया में उपप्रधान मोतीलाल अहीर ने कलेक्टर का स्वागत किया. वहीं इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, कोटा ग्रामीण राजन दुष्यंत, उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा, तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद, डीएसपी मनजीत सिंह, कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 12, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details