कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सूचना पर कोटा सिटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घूसखोर अभियंता के घर से चार लाख रुपए की शराब बरामद की है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विदेशी ब्रांड की 190 बोतलें जब्त की है. घूसखोर अभियंता को डूंगरपुर में एसीबी ने ट्रैप किया था, जिसके बाद उसके घर पर तलाशी के लिए एसीबी की टीम गुरुवार को पहुंची थी. इस दौरान शराब के महंगे ब्रांड की बोतलें बरामद हुई. जिस पर एसीबी की टीम ने कोटा शहर पुलिस से संपर्क किया था.
उदयपुर ACB की कस्टडी में है आरोपी : कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि एसीबी कोटा के डीएसपी विजय सिंह ने 11 अक्टूबर को सूचना दी थी. जिसमें बताया गया था कि डूंगरपुर जिले के जिला परिषद मनरेगा अधिशाषी अभियंता अजय भार्गव को 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. उनके कोटा के महावीर नगर विस्तार योजना स्थित मकान पर एसीबी टीम ने कार्रवाई की थी. जहां पर महंगी विदेशी ब्रांड की शराब बरामद की गई है. इस पर महावीर नगर थाना पुलिस ने एक्साइज एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है और अनुसंधान किया जा रहा है कि यह अवैध शराब कहां से आई थी. अजय भार्गव वर्तमान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की कस्टडी में है. जिससे इस शराब के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जाएगा.