कोटा.शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए कोटा सिटी पुलिस ने शुक्रवार को एक अभियान चलाया. यह अभियान यूपी पुलिस की तरह था. इसके लिए 75 टीमों का गठन किया गया. इसमें एडिशनल एसपी से लेकर डीएसपी, सीआई और सब इंस्पेक्टर तक शामिल थे. इस टीम के सदस्यों ने सुबह 4 से 8 बजे तक दबिश देकर कुलकर 248 आरोपियों को गिरफ्तार है. जिनमें चिह्नित हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर क्रिमिनल्स, पेशेवर माफिया, आदतन अपराधी, स्थायी वारंटी, भगोड़े, वांछित और इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया था.
कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि शहर में 217 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 11 आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास अवैध चाकू और छुरे बरामद किए गए हैं. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर जुआ सट्टा खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
इसी क्रम में गंभीर धाराओं में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिनके खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से ही मुकदमे दर्ज थे तो वहीं, चार वारंटियों को भी दोबचा गया है. वहीं दो इनामी अपराधी और दो आदतन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.