राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kota Chambal Riverfront : विश्व के सबसे बड़े घंटे का विवाद, मेटलॉजिस्ट ने किया निरीक्षण, बोले- 3 महीने की प्रक्रिया बाकी - kota news today

यूआईटी ने विश्व के सबसे बड़े घंटे का निर्माण चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट पर करवाने का दावा किया था. इसकी कास्टिंग के बाद आर्किटेक्ट और मेटलॉजिस्ट में विवाद हो गया था. ऐसे में इस घंटे को सांचे से बाहर ही निकाला नहीं गया. वहीं, शुक्रवार को मेटलॉजिस्ट देवेंद्र आर्य साइट पर पहुंचे, जहां उन्होंने दोबारा काम शुरू करवाने की बात कही है.

Metrologist inspected the world largest clock
मेट्रोलॉजिस्ट ने किया विश्व के सबसे बड़े घंटे का निरीक्षण

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 12:26 PM IST

कोटा.नगर विकास न्यास की ओर से 1400 करोड़ की लागत से चंबल हेरिटेज रिवर फ्रंट का निर्माण करवाया गया है. इसके तहत कुन्हाड़ी में एक घंटी घाट बनाया गया है, जहां विश्व के सबसे बड़े घंटे का निर्माण किया गया है. इसकी कास्टिंग के बाद आर्किटेक्ट और मेटलॉजिस्ट में विवाद हो गया था, जिसके चलते इस घंटे को सांचे से बाहर ही निकाला नहीं गया. अब घंटे के सांचे से बाहर आने उम्मीद जगी है. मेटलॉजिस्ट देवेंद्र आर्य साइट पर पहुंचे हैं और उन्होंने सांचे के ऊपर की तीन चार प्लेट को हटाया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि घंटा टूटा नहीं होगा. ऐसे में इसको निकाला जाएगा. हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में 3 महीने का समय अभी और लगेगा. नगर विकास न्यास के सचिव मानसिंह मीणा का कहना है कि उन्होंने संवेदक के जरिए मटेलॉजिस्ट देवेंद्र आर्य को बुलाया है, जिन्होंने काम भी शुरू कर दिया है. सांचे से खुलवाकर घंटे को पेडलस्टेण्ड पर लटकाया जाएगा.

क्रेडिट लेने को लेकर हुआ था विवाद : विश्व के सबसे बड़े घंटे का वजन 78000 किलो है. यह करीब 25 करोड़ से ज्यादा की लागत में बनकर तैयार हुआ है. इसको बनाने वाले मेटलॉजिस्ट देवेंद्र आर्य और आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया के बीच क्रेडिट लेने को लेकर भी विवाद था, जिसमें इस घंटे के निर्माण को लेकर बन रहा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल है. घंटे की कास्टिंग 18 अगस्त को हुई थी, वहीं 19 अगस्त को देवेंद्र आर्य ने भरतरिया के श्रेय लेने का आरोप लगाया और आपत्ति जताई थी. साथ ही इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था. ऐसे में यह घंटा खुल नहीं पाया था. करीब ढाई महीने गुजर जाने के बाद इसे सांचे से बाहर नहीं निकाला जा सका था. अब दोबारा नगर विकास न्यास ने देवेंद्र आर्य को बुलाया है और उन्हें सहमत किया है.

जबरन खुलवाना चाह रहे थे, इसलिए छोड़ा प्रोजेक्ट :देवेंद्र आर्य का कहना है कि अनूप भरतरिया और यूआईटी के अधिकारी चाहते थे कि कास्टिंग के तीन दिन में ही घंटे को खोलकर लटका दिया जाए. ऐसा संभव नहीं था, क्योंकि जिस समय यह घंटे को खुलवाने चाह रहे थे, तब उसका तापमान 80 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. ऐसे में उसके ब्रेक होने का पूरा खतरा था. इस तरह के मेटलॉजिकल कार्यों में प्रक्रिया काफी लंबी होती है. इसके चलते ही उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया था, क्योंकि घंटे को कास्ट करने के 15 से 20 दिन बाद ही खोलने का क्रम शुरू होता है. तब ही इसका तापमान सामान्य हो जाता है.

पढ़ें :Fertilizer Shortage In Kota : चुनाव के समय हो सकती है खाद के लिए मारामारी, अभी अटैचमेंट की मार झेल रहे किसान

कई एक्सपर्ट ने कर दिया था इनकार : नगर विकास न्यास ने इस दौरान काफी प्रयास इस घंटे को खोलने के लिए करवाया और कई एक्सपर्ट को बुलाया गया, लेकिन सभी ने यूआईटी और अनूप भरतरिया से इसे खोलने के लिए इनकार कर दिया, क्योंकि उन्होंने कहा कि यह किस कंडीशन में कास्ट किया गया है, वह इसको कास्ट करने वाले एक्सपर्ट ही बता सकते हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इसको खोलने के दौरान टूटने का भी खतरा है. इसीलिए वह रिस्क नहीं लेना चाहते थे और इसी कारण से बीते ढाई महीने से यह सांचे के अंदर ही बंद है.

पढ़ें :Rajasthan : कोटा में खाद के कट्टों पर पीएम मोदी की फोटो, कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप, भाजपा ने दी ये सफाई

फिनिशिंग में लगेंगे और 3 माह : देवेंद्र आर्य का कहना है कि अभी उन्होंने ऊपर के तीन सांचे खोले हैं. इसमें घंटा ठीक लग रहा है, लेकिन नीचे के पूरे सांचे खोलने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह ब्रेक हुआ है या नहीं. दूसरी तरफ इसको लटकाने में भी 3 महीने का समय लगेगा. घंटे को पूरा बाहर निकालने के बाद उसके ऊपर की रेत और मिट्टी को हटाया जाएगा. उसकी फिनिशिंग होती है. इसके बाद घंटे के अंदर की तरफ भी मिट्टी को बाहर निकाला जाता है. बाद में अंदर के तरफ की भी फिनिशिंग होगी. इसके बाद उसे पेडलस्टेण्ड पर लटकाया जा सकेगा. ऐसे में अभी भी 3 महीने से ज्यादा का समय इसमें बाकी है. इस प्रक्रिया को कम समय में भी नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें :Delhi Mumbai Expressway : मुकुंदरा में बन रही टनल में पानी का तेज रिसाव, एक तरफ खुदाई का काम बंद, नहीं पता चला Source

स्टील प्लांट के एक्सपर्ट और मजदूर करेंगे काम : मेटलॉजिस्ट आर्य का कहना है कि इसको खोलने के लिए अभी वह अकेले ही पहुंचे हैं और कुछ लोगों को बुलाया है, लेकिन दिवाली नजदीक है और एक्सपर्ट लेबर अभी नहीं मिल पाएगी. ऐसे में दिवाली के बाद ही इसे खोलने की प्रक्रिया हम शुरू करेंगे. इलेक्शन के पहले इसको बाहर निकाल देंगे. उसके बाद फिनिशिंग शुरू होगी. इसके लिए मिर्जापुर और कोयंबटूर से एक्सपर्ट को बुलाया गया है. यह सभी देश के बड़े स्टील प्लांट्स में काम करने वाले एक्सपर्ट और मजदूर हैं. ये सभी कोटा में ही रहकर काम करेंगे और इस घंटे को लटकाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details