राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kota Chambal River : दोस्तों के साथ नहाने गया किशोर चंबल नदी में डूबा, तलाश में जुटी गोताखोर टीम - Barmer Today Big News

चंबल नदी में किशोर के डूबने का मामला सामने आया है, जिसकी कई घंटों तक गोताखोरों ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल पाया है. रात हो जाने के चलते रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया है. बुधवार सुबह दोबारा शुरू किया जाएगा. वहीं, बाड़मेर के सिवाना में भी एक युवक के पानी में डूबने से मौत की खबर सामने आई है.

Kota Chambal River
तलाश में जुटी गोताखोर टीम

By

Published : Jul 4, 2023, 10:34 PM IST

कोटा. चंबल नदी के डाउनस्ट्रीम में एक किशोर के डूबने का मामला सामने आया है. जिसकी कई घंटों तक गोताखोरों ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल पाया है। ऐसे में रात हो जाने के चलते रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया है. बुधवार सुबह दोबारा इस अभियान को शुरू किया जाएगा. मामले के अनुसार कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में मंगलवार अपने 7 से 8 दोस्तों के साथ साजीदेहड़ा निवासी 13 वर्षीय आदिल भी नहाने के लिए पहुंचा था.

इस दौरान कोटा बैराज से भी पानी की निकासी दो गेट खोल कर की जा रही थी. आदिल गहरे पानी की तरफ चला गया और बाहर नहीं आ पाया, जबकि एक अन्य लड़का भी इसी तरह से पानी में फंस गया था, लेकिन उसे थोड़ा तैरना आता था. जिसके चलते वह बाहर आ गया. कैथूनीपोल थाने के एसआई रईस ने बताया कि सूचना मिलने पर करीब 3:30 बजे के आसपास नगर निगम की गोताखोर टीम भी मौके पर बुलाया.

पढ़ें :3 Minor Drown In Tonk: 2 सगी बहनों संग नाड़ी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत

यह सभी लड़के बैराज के रास्ते से चम्बल नदी के किनारे गए और वहां नहा रहे थे. एक अन्य लड़का भी आदिल के साथ डूबा था, लेकिन वह तैरना जानता था. इसलिए बाहर आ गया. बैराज से पानी की निकासी होने के चलते डाउनस्ट्रीम पर पानी का बहाव भी ज्यादा था. ऐसे में गेट को बंद करवाया गया. रात और अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू पर विराम लगाया है. अब बुधवार सुबह दोबारा उसकी तलाश की जाएगी.

रिवरफ्रंट पर बोट और इंजन उतारने की नहीं है सुविधा : रिवरफ्रंट पर एक भी ऐसी जगह नहीं है, जहां पर आसानी से मोटर बोट उतारी जा सके. ऐसे में कंधों पर बोट इंजिन व सभी उपकरणों को उतारने में गोताखोर टीम काफी समय लग गया. नगर निगम के चीफ गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि स्कूबा ड्राइविंग के जरिए गोताखोरों ने करीब 35 से 40 फीट गहराई में भी डूबे आदिल की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल पाया. इस दौरान गोताखोरों ने बैराज के गेट को भी बंद करवाया है.

सिवाना में पानी में डूबने से युवक की मौत

बाड़मेर में भी पानी में डूबने से युवक की मौत : सिवाना क्षेत्र के देवंदी गांव के भीड़ भजन महादेव मंदिर के पास बने एनीकट में युवक के डूबने से मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के भाई सावलाराम ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि मेरा भाई रामाराम पुत्र जोगाराम जाति भील निवासी भीलो की ढाणी मंगला फार्म जो अपने ससुराल देवंदी गांव में ही रह रहा था, मंगलवार दोपहर में घर से शौच को निकला था. शौच के बाद एनीकट में हाथ धोने के लिए झुका तो पानी में गिर गया, जिससे पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर सिवाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को पानी के एनिकट से बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details