कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने शनिवार को चुनावी वायदे को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे एक भी बात ऐसी नहीं बोलेंगे जो झूठ होगी, सत्य बात ही बोलनी चाहिए.
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला प्रेस कॉफ्रेंन्स करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 100 दिन के एजेंडे में ये जरूर देखा की जितने भी काम चल रहे थे. वह सारे के सारे बंद करा दिए गए हैं. पीडब्ल्यूडी की सड़क पर गिट्टी डल गई, तो डामर नहीं हो रहा है. मिट्टी डल गई है तो गिट्टी नहीं डल रही है. कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के तमाम चलते काम को बंद करा दिया है. यह पहली बार हुआ है कि जो भी बजट विड्रॉ कर लिया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल ने किसानों से कहा था कि 10 दिन में संपूर्ण कर्जा माफ करेंगे. वे इतने समझदार नेता होते तो 5 साल में कर्जमाफी की बात करते. भाजपा 5 साल तक उनसे नहीं पूछती, लेकिन उन्होंने 10 दिन का वादा किया था, ये नहीं कहा था कि 10 दिन में ऑर्डर निकालेंगे. 100 दिन के अंदर कागज बाटेंगे, वे अभी सवाल पूछते हैं कि किसी के खाते में क्रेडिट-डेबिट हुआ हो तो बता दें.
कोटा की सभा में भी राहुल गांधी झूठ बोल गए कि उन्होंने सबका कर्जा माफ कर दिया है. लेकिन किसी का कर्जा नहीं माफ हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कहती है कि आत्महत्या करने वाले सभी किसानों के कर्ज माफ करेंगे. कांग्रेस के नेता बताएं कि कितने आत्महत्या करने वालों के कर्ज माफ हुए हैं. एक भी आत्महत्या करने वाले किसान के कर्जमाफी की स्लिप ले आए तो वे कांग्रेस की बात में सच्चाई मान लेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का 10 साल शासन रहा है. वह हमसे 5 साल के कार्यकाल का जवाब पूछ रहे हैं. उसका जवाब हम जरूर देंगे. लेकिन 10 साल का जो कांग्रेस का शासन दिल्ली में रहा है, वह अपनी एक भी उपलब्धि बता दें कि दिल्ली सरकार ने 10 साल में कोई कार्य कोटा के लिए करवाया है. कोई एक भी उपलब्धि नहीं है, जब दिल्ली में उनके सरकार थी तो आईआईटी कोटा से छिन गई.
राहुल गांधी एक लोकसभा क्षेत्र में दो बार आए हैं. उन्हें बताना चाहिए था कि कांग्रेस सरकार दिल्ली में थी. हमने इस कोटा की जनता के लिए क्या कार्य किए. ताकि कोटा की जनता उनको जनादेश दे. बिरला ने कहां कि हाड़ौती में पानी की वजह से जब किसानों का गेहूं खराब हो गया. प्रदेश सरकार का एक भी मंत्री और एमएलए मंडी में नहीं गया. प्रदेश में सरकार होने के नाते कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को मंडी में जाना चाहिए था, किसानों के सुझाव लेते, बातचीत करते कि इस समस्या से आप को कैसे बचाया जाए, लेकिन किसी ने किसानों की बात नहीं सुनी.
पिछली बार लोकसभा चुनाव में कोटा में हवाई सेवा शुरू करने की बात पर बिरला ने कहा कि उन्होंने हवाई सेवा शुरू कर दी थी. लेकिन तकनीकी कारण से बंद हो गई है. सितंबर माह में उड़ान योजना के तहत इसे दोबारा शुरू करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे पिछली बार भी नए एयरपोर्ट का वादा नहीं किए थे, उन्होंने हवाई सेवा का वादा किया था. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को 100 दिन में एयरपोर्ट के लिए जमीन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजना चाहिए था. बिरला ने कोटा की जनता से वादा किया है कि वे कोटा जिले में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की नींव रखेंगे.