राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः ठेकेदार की बड़ी लापरवाही, मौत का कुंआ बनी सड़क - undefined

कोटा जिले के सांगोद उपखंड में मंगलवार रात को बैंक ऑफ बड़ौदा के पास नाले के पानी की निकासी के लिए सड़क के आरपार खोदे गए गहरे गड्ढे में ठेकेदार की लापरवाही फिर एक बाइक सवार पर भारी पड़ गई. सड़क पर खुदे गड्ढे में एक बाइक सवार गिर पड़ा. जिससे उसके मुंह और हाथ-पैरों में गंभीर चोंटे आई.

Road became a well of death in Kota, बाइक सवार घायल, कोटा न्यूज, bike riders injured, kota news

By

Published : Sep 25, 2019, 2:08 AM IST

सांगोद (कोटा) . जिले के सांगोद उपखंड में एक बार फिर ठेकेदार की लापरवाही सामने आई. दरअसल मंगलवार रात को कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास नाले के पानी की निकासी के लिए सड़क के आरपार गहरे गड्ढे खोदे गए है.

कोटा में मौत का कुंआ बनी सड़क

जिसमें एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर उस गड्ढे में जा गिरा. बाइक सवार को गंभीर चोटे आ गई.बता दे कि इससे पहले शनिवार रात को यहां एक बाइक सवार गिर गया था. बावजूद इसके ना तो नगर पालिका ने समस्या की सुध नहीं ली.

पढ़ेंःकोटा: छात्र संघ सचिवालय के उद्घाटन को लेकर छात्राओं और कॉलेज प्रशासन में तनातनी

उल्लेखनीय है कि यहां नगर पालिका ने एक सप्ताह पहले यहां सड़क के एक ओर नाले के पानी को दूसरी तरफ बने नाले में मिलाने के लिए कार्य शुरू करवाया था. ठेकेदार ने कई फीट चौड़ा और गहरा गड्ढा आधी सड़क के हिस्से तक खोद दिया. लेकिन मुख्य मार्ग होने के बावजूद यहां वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर कोई संकेतक और अन्य व्यवस्था नहीं की.जिस कारण यह लापरवाहीआए दिन वाहन चालकों पर भारी पड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details