रामगंजमण्डी (कोटा).जिल के रामगंजमण्डी रॉयल्टी ऑफिस में हुई 31 लाख रुपए की चोरी का खुलासा 3 सितम्बर को कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधिक गैंग के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही आरोपियों से 10 लाख रुपए भी बरामद भी किये थे, लेकिन इस मामले में अन्य तीन अरोपी फरार भी चल रहे थे. जिसमें से एक और अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं रामगंजमण्डी सीआई धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि 20 नवम्बर को फरार आरोपी राजबाबु धाकड़ को सब जेल जेतारण से गिरफ्तार किया गया है. वहीं लूट की शेष राशि और अन्य मुलजिम के बारे में अनुसंधान जारी है. आपको बता दे की जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को रामगंजमंडी के रॉयल्टी ऑफिस में 31 लाख रुपए की चोरी की वारदात हुई थी. इस मामले में ग्रामीण पुलिस की एफएसएल और साइबर टीम, डॉग स्क्वायड सहित सघन जांच की गई थी. इस मामले में आने-जाने के रास्ते और टोल प्लाजा के सीसीटीवी की भी जांच की गई थी.