राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः रॉयल्टी ऑफिस में लूट की वारदात का एक और आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

कोटा के रामगंजमण्डी रॉयल्टी ऑफिस में कई महीनों पहले  31 लाख रुपए की चोरी  हुई थी. जिसका खुलासा पुलिस ने  3 सितम्बर को कर दिया था और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन इस मामले में अन्य तीन अरोपी फरार चल रहे थे.  जिसमें से एक और अरोपी को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य की तलाश जारी है.

कोटा चोरी की वारदात Ramganjmandi Royalty Office

By

Published : Nov 22, 2019, 7:42 PM IST

रामगंजमण्डी (कोटा).जिल के रामगंजमण्डी रॉयल्टी ऑफिस में हुई 31 लाख रुपए की चोरी का खुलासा 3 सितम्बर को कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधिक गैंग के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही आरोपियों से 10 लाख रुपए भी बरामद भी किये थे, लेकिन इस मामले में अन्य तीन अरोपी फरार भी चल रहे थे. जिसमें से एक और अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रॉयल्टी ऑफिस पर हुई लूट की वारदात में एक और आरोपी गिरफ्तार

वहीं रामगंजमण्डी सीआई धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि 20 नवम्बर को फरार आरोपी राजबाबु धाकड़ को सब जेल जेतारण से गिरफ्तार किया गया है. वहीं लूट की शेष राशि और अन्य मुलजिम के बारे में अनुसंधान जारी है. आपको बता दे की जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को रामगंजमंडी के रॉयल्टी ऑफिस में 31 लाख रुपए की चोरी की वारदात हुई थी. इस मामले में ग्रामीण पुलिस की एफएसएल और साइबर टीम, डॉग स्क्वायड सहित सघन जांच की गई थी. इस मामले में आने-जाने के रास्ते और टोल प्लाजा के सीसीटीवी की भी जांच की गई थी.

यह भी पढ़ें-स्पेशल: अब किसानों को Transformer जलने पर देना होगा मरम्मत का खर्च

जिसके बाद सभी तथ्यों के आधार पर पुलिस ने मान लिया था कि यह नकबजनी की वारदात अपराधिक गैंग के द्वारा दी गई है.मामले में अन्य लोगों को भी नामजद किया था. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से एक दिन पहले भी रामगंजमंडी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. विनोद उर्फ कट्या के खिलाफ नकबजनी के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यह गैंग राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य आसपास के प्रदेशों में भी नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details