राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अमीन पठान ने स्टेडियम की हालत के लिए शांति धारीवाल को जिम्मेदार ठहराया, बोले-30 रुपए भी नहीं लगाए - कोटा के दुर्भाग्य के लिए राजनेता जिम्मेदार

राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन (RCA) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आमीन पठान ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में 3 हजार करोड़ के निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, लेकिन कोटा के स्टेडियम में 30 रुपए भी नहीं लगाए गए हैं.

Former working president of RCA
अमीन पठान ने स्टेडियम की हालत के लिए शांति धारीवाल को जिम्मेदार ठहराया

By

Published : May 1, 2023, 8:09 PM IST

अमीन पठान ने स्टेडियम की हालत के लिए शांति धारीवाल को जिम्मेदार ठहराया

कोटा. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अमीन पठान ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर पक्षपाक्ष के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोटा के जेके पवेलियन क्रिकेट स्टेडियम को लेकर शांति धारीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में 3 हजार करोड़ के निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. जिनमें कई जगह पर बेवजह ही पैसा लगाया गया है. बावजूद इसके कोटा के स्टेडियम में 30 रुपए भी नहीं खर्च किए गए हैं. छह साल पहले जैसी स्थिति में स्टेडियम था, वैसा ही आज भी पड़ा हुआ है. यह खेल प्रेमियों के साथ धोखा हुआ है.

क्रिकेट स्टेडियम की हो गई है दुर्दशाःउन्होंने आगे कहा कि नगर विकास न्यास इसे छोटे-छोटे टूर्नामेंट करवाने वाले लोगों को भी सौंप रहा है. जिससे कि स्टेडियम की दुर्दशा हो गई है. इसी के चलते इस स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी व मुश्ताक अली ट्रॉफी के भी टूर्नामेंट बंद हो गए हैं. अमीन पठान ने यह बात रजवाड़ा क्रिकेट लीग के 7वें सीजन के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता में कही है. अमीन पठान ने यह भी कहा कि कोटा की बदनसीबी है कि यहां पर खेल के लिए इस सरकार के कार्यकाल में कुछ भी नहीं हुआ है. सरकार से इस संबंध में कई बार वार्ता हुई है. हम लगातार हम पत्र दे रहे हैं. हमारी स्टेडियम में काम करवाने की मांग है. ऐसा यूआईटी या सरकार नहीं करती है, तो केवल एमओयू आरसीए के साथ हो जाए. हम देश के कई कॉर्पोरेट कंपनियों से पैसा लाकर यहां पर काम करवा देंगे. जिस तरह से कोटा में 3000 करोड़ के काम हुए हैं. उसी तरह से स्टेडियम में भी 20 से 25 करोड़ के काम हो जाने चाहिए.

ये भी पढ़ेंःआज का दिन ऐतिहासिक, CM गहलोत के सपने की ओर एक कदम: वैभव गहलोत

कोटा के दुर्भाग्य के लिए राजनेता जिम्मेदारः अमीन पठान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासन में स्टेडियम में पहले फेज का काम हुआ था. बाद के फेज सरकार बदलने से अटक गए है. इसमें नॉर्थ और साउथ में पवेलियन बनना है. यह खेल प्रेमियों के साथ अन्याय हुआ है. अमीन पठान ने कहा कि राजस्थान सरकार के यूडीएच विभाग ने प्रदेश के 12 शहरों के स्टेडियम के लिए एमओयू आरसीए के साथ किया है. वहीं दूसरी ओर न तो कोटा के स्टेडियम के लिए एमओयू किया जा रहा है न ही उसमें काम करवाया जा रहा है. जोधपुर का स्टेडियम 4 से 5 साल पहले कोटा जैसी स्थिति में था, लेकिन अब वहां पर लीजेंड ट्रॉफी हो गई है. यहां तक कि IPL की भी मांग की जाने लगी है और आईपीएल के भी मैच में हो सकते हैं. कोटा के साथ दुर्भाग्य ही रहा है. इसके लिए यहां के राजनेता ही जिम्मेदार हैं. जो यहां से चुनकर प्रदेश के सरकार में बैठे हुए हैं और मंत्रिमंडल में भी शामिल हैं. RCA से कोटा के जेके पवेलियन स्टेडियम का अनुबंध हो जाएगा, तब उसकी पूरी जिम्मेदारी हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंःआरसीए ने वैभव गहलोत को अध्यक्ष और अमीन पठान को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना

एसएमएस पर ताला लगाने का तरीका गलतः जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) स्टेडियम में मंत्री अशोक चांदना के स्टैंड पर ताला लगाने की घटना को अमीन पठान ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही कहा कि देश में 50 स्टेडियम में है. इनमें से केवल 15 या 16 जगह पर आईपीएल के मैच हो रहे हैं. राजस्थान को 3 साल बाद आईपीएल के मैच मिले हैं. जयपुर में मैच होना आरसीए का बड़ा अचीवमेंट है. इसमें राजस्थान के स्पोर्ट्स मिनिस्टर अशोक चांदना को सहयोग करना चाहिए था. कोई स्टैंड अगर गलत बन गया है, तो उसको बात कहने का भी तरीका है. ताला लगाना का तरीका गलत है. इस बात से राजस्थान सरकार, आरसीए और यहां के लोगों की बदनामी हुई है. हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि आगे आने वाले समय में आरसीए को खेल परिषद के स्टेडियम एसएमएस को लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राजस्थान में एक बड़ा स्टेडियम 70 हजार कैपेसिटी का बन रहा है. यह विश्व का दूसरा बड़ा स्टैंडर्ड स्टेडियम है.

इस बार फ्लड लाइट में आयोजित होंगे आरसीएल के मैचः आरसीएल के चेयरमैन अमीन पठान ने बताया कि आरसीएल के सीजन 7 में छह टीमें शामिल होंगी. इनमें कोटा चंबल टाइगर्स, जोधपुर जोधाना रॉयल्स, जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स, उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स, अजमेरू वारियर्स व जैसलमेर जगुआर्स शामिल है. साथ ही पहली बार कोटा में पहली बार फ्लड लाइट में मैच आयोजित की जाएगा. एक दिन में दो मैच आयोजित होंगे. यह सीजन 1 जून से शुरू होगा. इसमें कुल 18 मैच खेले जाएंगे. मैच भी राउंड रोबिन लीग कम नॉकआउट के आधार पर आयोजित होंगे. प्रतियोगिता का फाइनल 10 जून को होगा. भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताया कि इनमें रणजी मुस्ताक अली और आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं. जिनमें खलील अहमद, दीपक चाहर, कमलेश नागरकोटी, राहुल चाहर, सलमान खान, नाथू सिंह व महिपाल लोमरोर शामिल हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और फिल्मी सितारे भी आएंगेः आरसीएल के डायरेक्टर अनस पठान ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान टीमों के मेंटर के रूप में और उत्साह बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, प्रज्ञान ओझा, पंकज सिंह, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार सहित अन्य खिलाड़ी पहुंचेंगे. इस दौरान फिल्म कलाकार सुनील शेट्टी, सोहेल खान, जैकी श्रॉफ, आदित्य पंचोली, शहजाद खान, अमीषा पटेल, जरीन खान, सरगम, कायनात अरोड़ा व जोजो सहित कई सितारे भी पहुंचेंगे. इसके साथ ही भारत और राजस्थान सरकार के कई सांसद मंत्री और विधायक भी यहां पर आएंगे. उन्होंने कहा कि स्टेडियम की रंगाई पुताई शुरू कर दी गई है. दर्शकों के लिए दो स्क्रीन लगाई जाएंगी. आकर्षण के लिए राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे व सहरिया लोक कलाकार भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा चीयरलीडर्स भी मैच के दौरान मौजूद रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details