कोटा.शहर में वकीलों ने न्यायिक अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में मंगलवार को कार्य बहिष्कार करते हुए वकीलों ने रैली (Kota Advocates boycott work) निकाली. इसमें बड़ी संख्या में वकील शामिल हुए और सभी वकीलों ने एकजुटता दिखाते हुए न्यायाधीश को कोटा से हटाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर न्यायिक अधिकारी ने अपना रवैया ठीक नहीं किया, तो उन्हें चैंबर में नहीं बैठने दिया जाएगा.
मामले के अनुसार मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण क्रम संख्या एक व दो के न्यायिक अधिकारी पर वकीलों ने आरोप लगाया (Kota Advocates Demanding removal of judge) है कि वह एडवोकेट्स के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. इस मामले में सभी वकीलों ने बार एसोसिएशन के निर्देश पर मंगलवार को कार्य बहिष्कार की घोषणा की थी. सैकड़ों की संख्या में वकील एकत्रित हुए और रैली निकालते हुए अध्यक्ष प्रमोद शर्मा और महासचिव गोपाल चौबे के नेतृत्व में एमएसीटी न्यायालय क्रम संख्या एक व दो के बाहर पहुंचे. यहां पर बड़ी संख्या में पहुंचे वकीलों ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही अपना आक्रोश भी जताया है.