राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस पार्षद और मुंशी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार - कोटा न्यूज

ACB ने कोटा में बड़ी कार्रवाई की है. ACB टीम ने एक कांग्रेस पार्षद और उसके प्राइवेट मुंशी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सफाई कर्मी को ड्यूटी पर लगाने के एवज में रिश्वत ली थी.

Kota ACB, Kota news
कोटा में कांग्रेस पार्षद रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 8:07 PM IST

कोटा.ACB ने एक कांग्रेस के पार्षद और उसके प्राइवेट मुंशी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने नगर निगम के वार्ड नंबर 10 में लगे सफाई कर्मी से 5000 रुपए की रिश्वत ली थी. यह राशि सफाई कर्मी को ड्यूटी पर लगाने की एवज में ली गई थी, जो कि हर महीने लिया जाना तय किया जा रहा था.

कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी कुणाल जुलाई 2018 में नगर निगम में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है. उसकी तबीयत 2019 से जून 2020 तक खराब रही. वह मेडिकल पर रहा, बाद में नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर सितंबर 2020 से उसने ड्यूटी जॉइन कर ली. उसे वार्ड नंबर 10 में सेक्टर 5 के काम में लगा दिया गया था, लेकिन वहां के जमादार रामलाल ने पार्षद कमल मीणा का हवाला देकर ड्यूटी पर से लेने के मना कर दिया. साथ ही कहा कि ड्यूटी पर लेने के लिए 5 हजार रुपए देने होंगे. साथ ही हर महीने इस तरह की राशि बतौर बंधी ली.

कोटा कांग्रेस पार्षद रिश्वत लेते गिरफ्तार

यह भी पढ़ें.आय से अधिक संपत्ति का मामला: दूसरे दिन भी 3 अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों पर जारी रहा ACB का सर्च

10 हजार रुपए देने पर ही काम पर वापस लौटने की बात कही

सेक्टर के जमादार रामलाल टांक ने कुणाल को ड्यूटी पर 26 जून 2021 से लेने से मना कर दिया. साथ ही जब उसने पार्षद कमल मीणा से बात की तो, उन्होंने ने 2 महीने का बकाया 10 हजार रुपए मिलने के बाद ही काम पर वापस लेने की बात कही. ऐसे में कुणाल को 10 जुलाई के पहले ही रिश्वत की राशि देने के लिए आगाह किया गया था. जिसके बाद उसने ACB को इसकी शिकायत की. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने शिकायत मिलते ही इस घटना का सत्यापन कराया.

ACB के ट्रैप में फंसे पार्षद और मुंशी

1 जुलाई को पार्षद कमल मीणा और उसके निजी मुंशी सुनील गोचर ने हर महीने 5 हजार रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की. इस पर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई की. पार्षद कमल मीणा और सुनील गोचर अनंतपुरा यात्री प्रतिक्षालय पर परिवादी से मिलने पहुंचे, जहां पर उन्होंने रिश्वत की राशि ली इसके बाद एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें.अलवर के बहरोड़ में फैक्ट्री मजदूरों का VIDEO वायरल, 4 माह का वेतन मांगने पर बनाया बंधक

सफाई कर्मियों के ड्यूटी रजिस्टर को पार्षद रखता था

एसीबी को दी गई शिकायत में कुणाल ने यह भी बताया है कि पार्षद कमल मीणा खुद सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी का रजिस्टर अपने पास रखता है. कमल मीणा के कहने पर ही जमादार रामलाल टांक ने सफाई कर्मियों को ड्यूटी पर लेता है. यहां तक कि सफाई कर्मियों की हाजिरी भी पार्षद के प्राइवेट मुंशी सुनील गोचर के कहने पर ही भरी जाती है. साथ ही सुनील गोचर पार्षद के लिए सभी लेनदेन की कार्य करता है.

सैलरी का आधा रिश्वत में मांगा, 10 माह से वह भी नहीं मिली

परिवादी कुणाल सरसिया का कहना है कि उसे 11 हजार रुपए ही अभी सैलरी मिलनी है. जिसमें पार्षद कमल मीणा आधे पैसे 5000 रुपए बतौर रिश्वत मांग रहा था. जब कि मुझे 10 महीने से मेडिकल लीव पर होने के चलते सैलरी ही नहीं मिली है. मेरे मेडिकल लीव के कागज को जयपुर भेजा गया है, जहां से वापस आने के बाद ही मुझे सैलरी मिलेगी. ऐसे में मैंने कहा था कि मैं बाद में पैसे दे दूंगा लेकिन इन्होंने एक भी नहीं मानी. इन लोगों ने मुझे 26 तारीख से रोज अनुपस्थित करना शुरू कर दिया. मेरे बीमार होने पर छुट्टियां लेने के समय की सैलरी दिलाने के लिए पार्षद कमल मीणा 5000 रुपए की मांग कर रहा था.

Last Updated : Jul 3, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details