राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूली छात्रा की मौत - कोटा समाचार

एक छात्रा की स्कूल में अचानक मौत हो गई. स्कूल प्रबंधन बच्ची को बेहोशी की हालत में एमबीएस अस्पताल लेकर आया था. स्कूल प्रबंधन के लोगों ने परिजनों को बताया कि छात्रा रोजाना की तरह सुबह स्कूल आई थी और क्लास में बैग रख रही थी. तभी अचानक गश खाकर नीचे गिर गई.

स्कूली छात्रा की मौत, कोटा से मौत की खबर, died news in kota, school girl dies suspicious

By

Published : Aug 21, 2019, 11:45 AM IST

कोटा. स्कूल में एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया. छात्रा रोजाना की तरह सुबह स्कूल आई थी और क्लास में बैग रख रही थी की तभी अचानक गश खाकर नीचे गिर गई. स्कूल प्रबंधन ने बच्ची को बेहोशी की हालत में एमबीएस अस्पताल लेकर आया था. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक तौर पर उसकी मौत के कारण हार्ड अटैक बताया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन ने उसके परीजनों को घटना के बारे मे जानकारी दी.

स्कूली छात्रा की मौत

छात्रा तमन्ना के पिता राजपाल रेलवे कॉलोनी थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. घटना की सूचना मिलने पर नयापुरा थाना पुलिस ने एमबीएस अस्पताल में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका के पिता ने इसे सामान्य मौत बताया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में धारा 144 की अवधि को बढ़ाया गया...

घटना बुधवार सुबह की है जब सेंट्रल एकेडमी स्कूल में दसवीं क्लास में पढ़ने वाली तमन्ना बघेल हर रोज की तरह स्कूल पहुंची थी. जब वह क्लास में अपना बैग रख रही थी, तब ही वह अचानक नीचे गिर गई. इसके बाद स्कूल प्रबंधन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी जांच होने के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details