कोटा. जिले में लगातार हो रहे अवैध खनन पर इटावा डीएसपी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाही की गई. इस दौरान हांड़ीपाली महादेव मंदिर के समीप से अवैध बजरी के 7 डंपर 2 ट्रेक्टर और एक कार जब्त की है जो अवैध खनन के डंपरों को एस्कार्ट करती थी. इस दौरान इटावा डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अवैध खनन और बजरी माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ में रेत से भरे हुए 7 डंपर 2 ट्रेक्टर को जब्त किया है और इनके साथ चल रही कार जो कि पुलिस से बचाने के लिये एस्कॉर्ट करती है इसको भी जब्त किया है.
कोटा में अवैध बजरी से भरे 7 डंपर दो ट्रैक्टर और एक कार जब्त - 7 dumpers
कोटा के हांड़ीपाली महादेव मंदिर के समीप से अवैध बजरी के 7 डंपर 2 ट्रेक्टर और एक कार जब्त की है जो अवैध खनन के डंपरों को एस्कार्ट करती थी.
कोटा: अवैध बजरी के 7 डंपर 2 ट्रेक्टर और एक कार जब्त
उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि इनके पीछे किन माफियाओं का हाथ है. इस कार्यवाही के दौरान, इटावा एसएचओ आनंद यादव, अयाना एसएचओ विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. पकड़े गए डंपरों को अयाना थाना परिसर में खड़ा करवाने की प्रक्रिया चल रही है.