राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां से गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 27 पर सड़क हादसा, 6 घायल - shahabad news

शाहबाद तहसील क्षेत्र के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में 6 लोग घायल हो गए. जैंसवा गांव से केलवाड़ा आ रहे बाइक सवारों को खण्डेला रोड खांखरा तिराहे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक महिला सहित 2 युवक गंभीर घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Severe road accident shahabad, भीषण सड़क दुर्घटना शाहबाद

By

Published : Sep 24, 2019, 2:19 PM IST

शाहबाद (बारां).शाहबाद तहसील के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे- 27 पर स्थित ग्राम उंनी के पास रात्रि को आवारा मवेशियों को गांव से बाहर भगाते समय उंनी निवासी परसादी पुत्र कल्लू लाल जाटव को बाइक सवार अनेक लाल पुत्र अमरलाल और रामकिशन पुत्र घसीटा निवासी हाटरी शराब के नशे में बासुडी से हाटरी जा रहे थे. तभी उंनी के पास पैदल जा रहे परसादी को टक्कर मार दी.

नेशनल हाइवे- 27 पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोग घायल

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही घटना स्थल पर परसादी के आधा दर्जन से अधिक दांत टूटकर गिर गए. साथ ही दोनों बाइक सवार भी गंभीर घायल हो गए. तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय बारां रेफर किया गया.

पढ़ें- अजमेर में सफाईकर्मी भर्ती-2012 मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने कमेटी को पुन: जांच के दिए आदेश

दूसरी घटना में जैंसवा गांव से केलवाड़ा आ रहे बाइक सवारों को खण्डेला रोड खांखरा तिराहे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे एक महिला सहित 2 युवक गंभीर घायल हो गए. हादसे में जैंसवा निवासी काली बाई पत्नी सुरेन्द्र, पुत्र कन्हैया, जमना पुत्र बाबू तीनों गंभीर घायल हो गए. तीनों घायलों को 108 की सहायता से केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां तीनों घायलों का केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालात होने पर जिला अस्पताल बारां रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details