शाहबाद (बारां).शाहबाद तहसील के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे- 27 पर स्थित ग्राम उंनी के पास रात्रि को आवारा मवेशियों को गांव से बाहर भगाते समय उंनी निवासी परसादी पुत्र कल्लू लाल जाटव को बाइक सवार अनेक लाल पुत्र अमरलाल और रामकिशन पुत्र घसीटा निवासी हाटरी शराब के नशे में बासुडी से हाटरी जा रहे थे. तभी उंनी के पास पैदल जा रहे परसादी को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही घटना स्थल पर परसादी के आधा दर्जन से अधिक दांत टूटकर गिर गए. साथ ही दोनों बाइक सवार भी गंभीर घायल हो गए. तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय बारां रेफर किया गया.