राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: जहरीली ज्वार खाने से 20 गोवंश की मौत - death

कोटा के करवाड़ गांव मेें अचानक हुई गायों कि मौत से पूरे गांव में हंगामा मच गया और इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी गांव में पहुंचे और लोगों से समझाइश की गई.

कोटा: जहरीली ज्वार खाने से 20 गोवंश की मौत

By

Published : Jul 19, 2019, 4:58 AM IST

कोटा.जिले के इटावा थाना क्षेत्र के करवाड़ गांव के पास खेत में बोई हुई ज्वार को खाने से आज 20 गोवंश की मौत का मामला सामने आया है. अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव और आसपास में सनसनी फैल गई. गाय के मरने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मामले के अनुसार करवाड़ गांव में एक खेत में ज्वार बोई थी, लेकिन ज्वार में पानी के अभाव में जहर आ गया.

कोटा: जहरीली ज्वार खाने से 20 गोवंश की मौत

वहीं आज बड़ी संख्या में गोवंश इस खेत में घुस गया और ज्वार को खाने लगा. खाने के कुछ ही मिनटों के बाद गोवंश की तबीयत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक गोवंश खेत में ही गिरने लगा. देखते ही देखते 20 गोवंश की मौके पर ही अकाल मौत हो गई. जिनमें 6 बैल और 14 गाय थी. इस घटना से गांव और आसपास के गांव में हंगामा बरपा और सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. लोग अलग-अलग कयास लगाने लगे.

ज्वार की फसल खाने पर गोवंश की मौत की सूचना पर इटावा एसडीएम परसराम मीणा, तहसीलदार रामचरण मीणा, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, इटावा एसएचओ आनंद यादव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है. वहीं इस दौरान 5 गोवंश को उपचार करवाकर बचा लिया गया है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही. जिन गोवंश की अकाल मौत हुई है, उनका पोस्टमार्टम करवाकर उनको दफना दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details