राजस्थान

rajasthan

कोटा में फाइटर प्लेन के उपकरणों की चोरी में दो गिरफ्तार, 19 लाख रुपए का सामान भी जब्त किया

By

Published : Jun 9, 2023, 10:08 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 10:18 PM IST

राजस्थान के कोटा में विगत 3 जून को इंडियन एयर फोर्स के फाइटर प्लेन के इंजन के और अन्य उपकरण चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने करीब 19 लाख रुपए के उपकरण बरामद किए हैं.

kota 2 arrested stealing fighter plane equipment
कोटा में फाइटर प्लेन के उपकरणों की चोरी में दो गिरफ्तार

कोटा. जिले में इंडियन एयर फोर्स के फाइटर प्लेन के इंजन के और अन्य उपकरण चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है. यह मामला 3 जून को सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. साथ ही झालावाड़ जिले निवासी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 19 लाख रुपए के फाइटर प्लेन के उपकरण भी बरामद किए हैं.

नेशनल हाईवे-52 पर हुई थी घटनाःसुकेत थानाधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे-52 पर झालावाड़ से कोटा के बीच सुकेत के नजदीक स्थित सांवरिया सेठ भोजनालय बास्याहेड़ी पर आकर ट्रक चालक करीमुल्ला रुका था. वह उड़ीसा से सूरतगढ़ जा रहा था. उसके ट्रक में एयरफोर्स की मशीनरी थी. जिनमें खासतौर पर फाइटर प्लेन के उपकरण थे. करीमुल्ला की रिपोर्ट के अनुसार उसके साथ खलासी भी था. दोनों 3 जून की देर रात को ढाबे पर खाना खाने के बाद सो गए. जब सुबह 4:00 बजे के आसपास उठें, तब ट्रक में से सामान गायब था.

ये भी पढ़ेंःझुंझुनू में हाईटेंशन लाइन के तार चोरी करते दो गिरफ्तार, 16 लाख रुपए के तार जब्त

न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों आरोपीः इस घटना के बाद दोनों के होश उड़ गए. उन्होंने आसपास तलाश किया और से पूछताछ की तो चोरी की बात सामने आई. इसकी सूचना उसने सुकेत थाने पर आ कर दी. जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर लिया था. मामले के अनुसंधान में पुलिस ने झालावाड़ रलायती निवासी 23 वर्षीय राजेंद्र कंजर और 25 वर्षीय बंटी उर्फ अन्टीया कंजर को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों के पास से फाइटर प्लेन के इंजन, नोजल व पेंगल बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 9, 2023, 10:18 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details