ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: जानिए आज का सियासी घटनाक्रम.....तिवाड़ी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद टूट रही भारत वाहिनी पार्टी की बांसुरी - kota

कोटा लोकसभा सीट पर सोमवार का दिन चुनावी प्रचार- प्रसार और आरोप-प्रत्यारोपों का रहा. भाजपा और कांग्रेस दोनो पार्टियों के नेता चुनावी रंग में रंग चुके है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने जहां जिले का दौरा किया तो वहीं भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्र में जमकर प्रचार किया.

टूट रही भारत वाहिनी पार्टी
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 9:43 PM IST

कोटा. लोकसभा क्षेत्र में सोमवार का राजनीतिक घटनाक्रम काफी उठापटक भरा रहा. कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा ने जहां बूंदी क्षेत्र में जनसंपर्क किया तो भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पीपल्दा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इसके साथ ही प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त आनंद कुमार ने भी कोटा का दौरा किया.

आनंद कुमार ने संभाग के चारों जिलों के अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की. साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उन्होंने कोटा कलेक्ट्रेट में लगाई गई स्वीप प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.

भाजपा प्रत्याशी सांसद ओम बिरला के खिलाफ आज रामगंज मंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने उनका पुतला जलाया और बिरला के खिलाफ नारेबाजी की. यह उनके खिलाफ चलाए जा रहे हैं 'मोदी तुझसे बैर नहीं, बिरला तेरी खैर नहीं' अभियान का हिस्सा था.

कोटा की सियासी हलचल

इसके साथ ही भाजपा से रूठकर घनश्याम तिवाड़ी ने अपनी नई अलग पार्टी भारत वाहिनी बनाई थी, लेकिन वह कुछ दिन पहले कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. ऐसे में भारत वाहिनी पार्टी की युवा विंग के कोटा के पदाधिकारी सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं.

कोटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने आगामी तीन चार दिनों के कार्यक्रम को जारी किया. इसमें कांग्रेस के प्रत्याशी राम नारायण मीणा कोटा शहर के अलग-अलग ब्लॉक में आकर बैठक लेंगे. इसके साथ ही 6 अप्रैल को उनके मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होगा, जो कि कांग्रेस कमेटी कार्यालय कोटडी रोड गुमानपुरा में ही बनाया गया है.

दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र श्रीमाली भी सोमवार को कोटा में थे. उन्होंने भाजपा के मुख्य चुनाव कार्यालय में मीडिया से बातचीत की और कांग्रेस के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व की पिछली कांग्रेस सरकार में 100 से ज्यादा घोटाले हुए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि नए प्रत्याशी घोषित होने के कारण उनका विरोध होता है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता बाद में एकजुट होकर काम करने लग जाते हैं. साथ ही जो भी विरोध कर रहे हैं. उनके खिलाफ जानकारी प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचेगी, तो जरूर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details