राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dead body of kid found in Chambal: चंबल में डूबने वाले बच्चे की हुई पहचान, मां ने कहा-बेटे का पैर फिसला गया था - चंबल में डूबने वाले बच्चे की हुई पहचान

कोटा की चंबल नदी में मिले 4 वर्षीय बच्चे के शव की शिनाख्त हो गई है. अब पुलिस जांच कर रही है कि यह हादसा है या हत्या. बच्चे की मां ने डूबने की वजह पैर फिसलना बताया है.

Kid identified who was found in Chambal river
Dead body of kid found in Chambal: चंबल में डूबने वाले बच्चे की हुई पहचान, मां ने कहा-बेटे का पैर फिसला गया था

By

Published : Mar 1, 2023, 5:19 PM IST

कोटा.चंबल नदी में मिली 4 वर्षीय बच्चे की लाश के मामले में बुधवार को पुलिस ने मृतक बालक की शिनाख्त कर ली. साथ ही इस मामले में प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि बच्चा अपनी मां के साथ ही घटनास्थल पर आया था. हालांकि अभी इस बच्चे को मां ने ही चंबल नदी में फेंका है या फिर दुर्घटनावश वह गिर गया, इस संबंध में जांच की जा रही है. हालांकि इस मामले में सामने आया था कि घटना के बाद मां मौकास्थल पर नहीं मिली थी. ऐसे में हत्या की आशंका ही जताई जा रही है.

यामीन के पिता शाकिर अंसारी ने बताया कि उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी. उसके ससुराल में कोई विवाह था. इसके लिए पत्नी को मांगरोल अपने सुसराल 27 फरवरी को छोड़ गया था. इससे पहले सब बढ़िया था, पत्नी भी ठीक थी. वहां से सोमवार को कोटा आ गई थी, लेकिन किसी को कुछ बताकर नहीं आई थी. इसके बाद यह घटना हुई. उन्हें यहां से किसी ने घटना का फोटो डाला था. मेरे साले ने मुझे बुलाया था. मेरी पत्नी का कहना है कि वह घूमने आए थी, जिसके बाद बच्चे का पैर फिसल गया था. वह चंबल नदी में गिर गया. शाकिर अंसारी का कहना है कि बच्चा गिरा है या मेरी पत्नी ने धक्का दिया है. यह मुझे जानकारी नहीं है.

पढ़ें:dead body of kid found in Chambal: चम्बल नदी में मिला 3 वर्षीय बालक का शव

दादाबाड़ी सीआई राजेश पाठक ने बताया कि एक बॉडी चंबल नदी में मिली थी. यामीन पुत्र शाकिर निवासी पांडुला श्योपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला था. इसके संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जांच से ही क्लियर हो पाएगा कि यह हादसा है या हत्या. बच्चा अपनी मां के साथ था. मां के बयान के आधार पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details