राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खातोली पार्वती नदी की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त,बन सकती है हादसा का कारण - itawa

स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग पर स्थित खातोली नदी पुलिया पर भीषण गड्ढे पड़ गए हैं.इस पुलिया का करीब 20 फिट हिस्सा ऐसा है जहां से दोनों और मुड़िया भी गायब है.राजस्थान को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाले यह पुलिया अब हादसों को आमंत्रण देती नजर आ रही है.

खातोली पार्वती नदी की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त,बन सकती है हादसा का कारण

By

Published : Aug 3, 2019, 5:57 AM IST

कोटा.जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी की पुलिया में लगातार पानी की आवक होने की वजह से अब यह पुलिया जगह -जगह से जर्जर हो चुकी है. स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग पर स्थित इस पुलिया में भीषण गड्ढे पड़ गए हैं. साथ ही इन गड्ढों से सरिए भी बाहर आ गए हैं.

खातोली पार्वती नदी की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त,बन सकती है हादसा का कारण

इसे भी पढें.राजस्थान में ई-सिगरेट के बाद हुक्का बार पर पाबंदी, सजा और जुर्माने का भी प्रावधान

वही इस पुलिया का करीब 20 फिट हिस्सा ऐसा है जहां से दोनों और मुड़िया भी गायब है.जिसकी वजह से फिसलन होने पर नदी में गिरने का खतरा बना रहता है.पुलिया पर वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वही इस पुलिया से स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं जिससे किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. साथ ही ग्रामीण बताते है कि कई बार प्रशासन को शिकायत की गई है लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है. वहीं जब सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन जगनलाल मीणा का कहना है कि अभी बारिश का समय है जिसके चलते थोड़ी परेशानी आ रही है.बारिश निकलते ही पुलिया की मरम्मत करवा दी जाएगी.वही राजस्थान को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाले यह पुलिया अब हादसों को आमंत्रण देती नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details