राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अतिक्रमण से बचाने के लिए पंचायत ने सार्वजनिक भूमि में कराया पौधारोपण - पौधारोपण न्यूज

सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण से बचाने और पंचायत की निजी आमदनी बढ़ाने के लिए कोटा के खैराबाद पंचायत समिति ने सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण करवाया है. इसमें करीब 2 सौ से अधिक फलदार पौधे लगाए गए हैं, जो एक साल में फल देने लगेंगे.

Plantation in Kota, कोटा न्यूज

By

Published : Oct 12, 2019, 6:37 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के खैराबाद पंचायत समिति ने सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए उस पर पौधारोपण किया. 6 बीघा की सार्वजनिक चारागाह भूमि पर 2 सौ से अधिक फलदार पौधे लगाने से पंचायत की निजी आय में भी वृद्धि होगी.

पढ़ें- RCA अध्यक्ष वैभव ने शुरू की 'बैटिंग', कहा - प्रदेश में जोनवार होंगे क्रिकेट टूर्नामेंट, जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच भी करवाएंगे

साथ भूमि पर लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए एक चौकीदार भी तैनात किया गया है. ग्राम पंचायत सरपंच गिरजेश वैष्णव ने बताया कि जल शक्ति योजना के तहत चारागाह की 1 हेक्टर भूमि पर फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया है. जिसमें ग्राफ्टिंग के 200 पौधे बढ़िया वैराइटी के आम, जामुन, एप्पल बोर सहित कई अन्य पौधे लगाए गए हैं.

पंचायत समिति ने सार्वजनिक भूमि पर कराया पौधारोपण

साथ ही सरपंच का कहना है कि ये पूरी गारंटी वाले पौधे हैं. जिनमें एक साल बाद फल आना शुरू हो जाएगा. इन पौधों की रखवाली के लिए पंचायत ने चौकीदार नियुक्त कर उसके रहने के लिए टीन शेड का निर्माण भी करवाया है. पशुओं से पौधों को सुरक्षा के लिए पूरी भूमि के आसपास तार की बाउंड्री करवाई गई है. वहीं इन पौधों की सिंचाई के लिए ग्राम पंचायत ट्यूबवेल लगवाने का प्रस्ताव भी ले चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details