कोटा. महावीर नगर थाने में हुई हनुमान महावर की मौत के मामले में आज आईजी ऑफिस के बाहर धरने में गुलाब चंद कटारिया शामिल हुए. कटारिया ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि जब से सरकार आई है. प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है.
गहलोत के बयान पर कटारिया का पलटवार कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास ही प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण गृह मंत्रालय है. इसके बावजूद भी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदहाल होती जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री से यह मंत्रालय नहीं संभलता है तो या तो किसी सहयोगी को रख लें या फिर मंत्रायल छोड़ दें.
पढ़ें- युवक को प्लेट चुराने से रोका तो दो दिन बाद चाकू से दो भाइयों पर किया हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान की छोटे अधिकारियों से बड़े पैसा लेते हैं. इस पर भी कटारिया ने तंज कसते हुए कहा कि इसकी शुरुआत और पैदाइश कांग्रेस के शासन में ही हुई है. राजस्थान में सर्वाधिक कांग्रेस ने ही राज किया है. प्रदेश में 1952 से लेकर 15 विधानसभा में से 11 बार कांग्रेस ने शासन किया है. इससे साफ है कि प्रदेश को कांग्रेस किस दिशा में ले गई है.
पढ़ें- चंदन पेड़ चोरों का आतंक जारी, पड़ोसी जागे तो कटे हुए पेड़ को छोड़ भागे चोर
कटारिया ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आरएसएस के आरक्षण खत्म करने के बयान पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल को आरएसएस का भूत ही नजर आता है. जब से पैदा हुए हैं, तब से आरएसएस के खिलाफ इस तरह के बयानबाजी देते आ रहे हैं. वह ऐसे बयान देते हुए कांग्रेस छोटे से कौने में जाकर सिमट गई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.