कनवास(कोटा). जिले में कनवास क्षेत्र के हिंगोनिया ग्राम के दो अतिक्रमियों के खिलाफ उपखंड अधिकारी के निर्देश के बाद जांच में दोषी पाए गए लोगों पर तहसीलदार की ओर से एक तरफा कार्रवाई की गई. जिसके बाद उन्हें 3 महीने सिविल कारावास की सजा से दंडित किया गया है.
बता दें कि हिंगोनिया ग्राम वासियों ने उपखंड अधिकारी राजेश डागा को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया था कि गांव के ही राधेश्याम और रामेश्वर मीणा ने सरकारी चारागाह भूमि, जो काश्तकारों के रास्ते के उपयोग में भी आ रही थी, पर अतिक्रमण कर रखा है.
इसपर राजेश डागा ने तहसीलदार कनवास को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसपर तहसीलदार कनवास सुरेंद्र शर्मा ने प्रकरण की जांच पटवारी हल्का से करवाई. जिसके बाद जांच में पाया गया कि इन लोगों का इस भूमि पर पहले से ही कब्जा है.