कनवास (कोटा). उपखण्ड अधिकारी ने क्षेत्र के सभी कैटरर्स, हलवाई, फोटोग्राफर और बैंडबाजे वालों के साथ कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के लिए बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार विवाह समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होगें. इसके लिए आप सभी इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी विवाह सम्मेलन में 50 से अधिक व्यक्तियों शामिल होते हैं तो आप ऐसे विवाह समारोह में भाग नहीं लेंगे.
ऐसे विवाह आयोजनकर्ताओं की सूचना उपखण्ड अधिकारी, कनवास तहसीलदार और सम्बन्धित थानाधिकारी को देनी होगी. यदि इसके उपरांत भी किसी विवाह समारोह में व्यक्तियों की संख्या 50 से अधिक होती है तो विवाह समारोह में उपस्थित कैटरर्स, हलवाई, फोटोग्राफर और बैंडबाजे वाले के उपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.