कोटा. जिले के केशोली गांव में सोमवार को कनवास एसडीएम राजेश डागा ने अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान एसडीएम ने मौके पर उपस्थित रहकर 57 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाया. बता दें कि कनवास उपखंड में चारागाह अतिक्रमण मुक्त ग्राम अभियान, श्मशान भूमि अतिक्रमण हटाओ अभियान, स्कूल खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त अभियान और रास्ता विवाद समझाइस से निस्तारण अभियान चलाए जा रहे हैं.
कोटा के केशोली गांव में चारागाह भूमि से हटा अतिक्रमण पढ़ें:भीलवाड़ा : पंचायती राज चुनाव में महिलाओं ने घूंघट में किया नामांकन दाखिल...
कनवास एसडीएम राजेश डागा द्वारा अब तक कनवास उपखंड में 1455 बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई जा चुकी है. कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, कानूनगो ओम नामा, पटवारी मुकेश सुमन और सरपंच धन्नीबाई मौजूद रहे.
पढ़ें:आंदोलन की आग : 8 ट्रेनों के रूट बदले तो 10 ट्रेनें हुईं रद्द
कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि पिछले 45 साल से ग्रामीणों द्वारा उक्त चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी. ऐसे में मौके पर ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही कनवास एसडीएम ने बताया कि चारागाह अतिक्रमण मुक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा और भविष्य में अगर अतिक्रमण मुक्त किए गए चारागाह भूमि पर दोबारा अतिक्रमण किया जाना पाया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.