सांगोद (कोटा).सांगोद नगर में आवारा गोवंश की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर पालिका की ओर से गौशाला का निर्माण किया जा रहा है. अंता रोड पर पालिका की भूमि पर बन रही गौशाला के निर्माण पर करीब 1 करोड़ 45 लाख रुपए खर्च होंगे. गौशाला बनने के बाद यहां सड़कों और गलियों में आवारा जानवरों की समस्या से लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी.
भाजपा पार्षदों ने भी पालिका कार्मिकों के साथ निर्माण कार्य का अवलोकन किया और ठेकेदार को कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए. गौशाला निर्माण में गुणवत्ता में कमी की शिकायत पर प्रतिपक्ष नेता रामावतार वर्मा के नेतृत्व में पार्षद प्रवीण गर्ग, हीरालाल रेगर, जितेन्द्र घेंघट आदि ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य को देखा. पालिका के कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार गालव भी मौके पर पहुंचे और कार्य का नाप-तोल कर गुणवत्ता की जांच की.