कोटा. दिल्ली में स्थित देश के 5 प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों की इंजीनियरिंग-आर्किटेक्चर अंडर ग्रेजुएट सीटों पर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया आगामी 25 मई से प्रारंभ की जाएगी. जेईई मेन 2023 में सफल व प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 25 मई सुबह 10 बजे से लेकर आगामी 25 जून तक रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और फीस डिपोजिशन की कर सकेंगे.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जैक 2023 काउंसलिंग के तहत दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित 5 इंजीनियरिंग संस्थानों की लगभग 6372 इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर अंडर ग्रेजुएट सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. ज्वाइंट ऐडमिशन काउंसलिंग से जुड़े संस्थानों में प्रवेश जेईई मेन की मेरिट सूची के आधार पर ही दिया जाता है. देश के अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में जैक काउंसलिंग के जरिए प्रवेश मिलता है. ऐसे में हजारों की संख्या में विद्यार्थी इसके लिए आवेदन देशभर में करते हैं.
देव शर्मा ने बताया कि ज्वाइंट ऐडमिशन काउंसलिंग दिल्ली ने विद्यार्थियों की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आरक्षण, ऐडमिशन प्रोसेस, काउंसलिंग का शेड्यूल और एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए विद्यार्थियों को नोटिफिकेशन को ठीक से पढ़ने की हिदायत दी है.