कोटा. इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्रों के लिए भी राज्य सरकार जॉब फेयर आयोजित करेगी. यह जॉब फेयर अप्रैल से मई माह के बीच आयोजित होगा. इसमें बीटेक, एमटेक, एमबीए और एमसीए के विद्यार्थी शामिल होंगे.
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय अब रोजगार मेला आयोजित कर रहा है. यह रोजगार मेला अप्रैल से मई महीने के बीच में चार बार आयोजित किया जाएगा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो एसके सिंह का कहना है कि जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित चिंतन शिविर में तकनीकी संस्थाओं को संभाग मुख्यालय पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मेला आयोजित करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में 12, 19 व 26 अप्रैल और 3 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा.
पढ़ेंःभीलवाड़ा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित, 700 बेरोजगार युवाओं को बुलाया
इसमें बीटेक, एमटेक, एमबीए और एमसीए के विद्यार्थी शामिल होंगे. इससे इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगारों को फायदा मिलेगा. आरटीयू कोटा के चेयरमैन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ. मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि आने वाले दिनों में इस जॉब फेयर के तहत कंपनियों की रोजगार स्टॉल्स के अलावा कॅरियर गाइडेंस पर व्याख्यान, हेकाथॉन, स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला, सॉफ्ट स्किल कार्यशाला, स्टार्टअप एक्सपो, एचआर मीट भी आयोजित होगी.