राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ये कैसी मजबूरी! जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे लोग, कोटा में कैथूदा के पास झरेर पुलिया क्षतिग्रस्त - जोखिम में जान

कोटा के इटावा उपखंड के कैथूदा के पास चंबल के उपर बनी पुलिया बाढ़ में बह गई है. जिसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त पुलिया पर सिर्फ मिट्टी डाल दी और आवागमन शुरू करा दिया. अब इस क्षतिग्रस्त पुलिया को पार करते समय लोगों को हर वक्त हादसे का डर बना रहता है.

jharer culvert damaged,putting lives at risk,जोखिम में जान, झरेर की पुलिया क्षतिग्रस्त
झरेर की पुलिया क्षतिग्रस्त, कभी भी हो सकता है हादसा

By

Published : Dec 4, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 8:17 AM IST

पीपल्दा (कोटा).जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल नदी के कैथूदा के पास स्थित झरेर पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जिससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश के दौरान नदी में आए उफान से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया.

झरेर की पुलिया क्षतिग्रस्त, कभी भी हो सकता है हादसा

जिसके बाद कोटा जिले को सवाईमाधोपुर से जोड़ने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया था. इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त पुलिया पर सिर्फ मिट्टी डाल दिया और वाहनों का आवागमन शुरू कराया.

ये पढ़ेंः खबर का असर: परिवादी से थाने में मारपीट करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, थानाधिकारी और ASI लाइन हाजिर

पुलिया क्षतिग्रस्त होने की वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ सवारियों की जान भी सांसत में रहती है. वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि ये पुलिया घड़ियाल क्षेत्र में होने के कारण इसकी मरम्मत कराने में परेशानियां आती हैं. फिर भी जैसे-तैसे इस मार्ग पर आवागमन शुरू कराया गया है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details