कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड जारी कर दिए. टेक कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा 12 पारियों में हुई थी. इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 20 छात्रों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि साल 2019 से अब तक के जेईई मेन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स का स्टेट घोषित नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी और डोमिसाइल स्टेट को लेकर हुई गफलत के कारण स्टेट घोषित नहीं किए गए हैं. हालांकि, टॉप हंड्रेड परसेंटाइल प्राप्त करने वाले सभी छात्र हैं, इनमें छात्राओं की संख्या एक भी नहीं है.
कई छात्रों के परिणाम रोके: प्राईवेट करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कई स्टूडेंट्स ऐसे सामने आए हैं, जिनके परिणाम रोक लिए हैं. स्टूडेंट्स के हर सब्जेक्ट में आरएल (RL) लिखकर दिया गया है. स्टूडेंट्स और पेरेंट्स का कहना है कि एनटीए को मेल कर दिया गया है. फोन के जरिए से संपर्क भी किया जा रहा है, लेकिन कोई रेस्पोंस नहीं मिल रहा है. साथ ही कुछ स्टूडेंट्स की शिकायत है कि उनका एनटीए स्कोर जारी किए गए रिकॉर्डेड रेस्पोंस के अंक से मेल नहीं खा रहे है.