राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN Result 2023 Analysis: एक भी छात्रा नहीं ला पाई 100 परसेंटाइल, 20 छात्रों ने लहराया परचम - Rajasthan News in Hindi

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 (JEE MAIN Result 2023) के जनवरी सेशन में राष्ट्रीय स्तर पर 20 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया. टॉप हंड्रेड परसेंटाइल प्राप्त करने वाले सभी मेल छात्र हैं, इनमें छात्राओं की संख्या एक भी नहीं है.

JEE MAIN Result 2023
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023

By

Published : Feb 7, 2023, 7:14 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड जारी कर दिए. टेक कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा 12 पारियों में हुई थी. इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 20 छात्रों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि साल 2019 से अब तक के जेईई मेन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स का स्टेट घोषित नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी और डोमिसाइल स्टेट को लेकर हुई गफलत के कारण स्टेट घोषित नहीं किए गए हैं. हालांकि, टॉप हंड्रेड परसेंटाइल प्राप्त करने वाले सभी छात्र हैं, इनमें छात्राओं की संख्या एक भी नहीं है.

पढ़ें:JEE Main Topper 2023: टॉपर ज्ञानेश ने नहीं चलाया इंटरनेट और एंड्रॉइड फोन, मोटिवेशन के लिए बजाते थे गिटार

कई छात्रों के परिणाम रोके: प्राईवेट करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कई स्टूडेंट्स ऐसे सामने आए हैं, जिनके परिणाम रोक लिए हैं. स्टूडेंट्स के हर सब्जेक्ट में आरएल (RL) लिखकर दिया गया है. स्टूडेंट्स और पेरेंट्स का कहना है कि एनटीए को मेल कर दिया गया है. फोन के जरिए से संपर्क भी किया जा रहा है, लेकिन कोई रेस्पोंस नहीं मिल रहा है. साथ ही कुछ स्टूडेंट्स की शिकायत है कि उनका एनटीए स्कोर जारी किए गए रिकॉर्डेड रेस्पोंस के अंक से मेल नहीं खा रहे है.

पढ़ें:3rd Grade Teacher Recruitment 2023: परीक्षा का टाइम टेबल जारी, एक क्लिक में जानिये एग्जाम की पूरी डिटेल

जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड के अनुसार, 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले सभी स्टूडेंट मेल केटेगरी से हैं. इसमें जनरल केटेगरी से 14, ओबीसी एनसीएल से 4, ईडब्ल्यूएस और एससी से एक-एक शामिल हैं. फीमेल केटेगरी से किसी भी छात्रा को 100 परसेंटाइल प्राप्त नहीं हुआ है. साल 2019 से अब तक के आंकड़ों को देखा जाए, प्रतिवर्ष 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वालों की श्रेणी में फीमेल कैंडिडेट्स की उपस्थिति हुआ करती थी. ऐसा पहली बार हुआ है। जब इस कैटेगरी में फीमेल कैंडिडेट्स उपस्थित नहीं है.

फीमेल कैटेगरी में ये टॉप पर: देव शर्मा ने बताया कि मीसला प्रणती श्रेजा ने 99.997259 परसेंटाइल के साथ देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. सामान्य श्रेणी से बिकिना अभिनव चौधरी, ओबीसी से एनके विश्वजीत, ईडब्ल्यूएस से कृष गुप्ता, एससी से देशांक प्रताप सिंह, एसटी से दिव्यरथ थनुज, शारीरिक विकलांग में साहिल अख्तर ने टॉप किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details