कोटा. जेईई मेन मार्च अटेम्प्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ कर दी गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च है. इस संबंध में नोटिफिकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया है. वहीं, कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन में एक विशेष सूचना दी है. जिसके अनुसार विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन में सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. क्योंकि समय के चलते मार्च से आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा.
देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन के तहत मार्च के अतिरिक्त अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षाओं हेतु भी आवेदन कर सकते हैं. देव शर्मा ने बताया कि पूर्व में फरवरी अटेम्प्ट के दौरान ही मार्च और अन्य अटेंप्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके विद्यार्थी भी 2 से 6 मार्च के बीच सेशन और कैटेगरी इत्यादि से संबंधित सूचनाओं को मॉडिफाई कर सकते हैं.