राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेईई मेन मार्च 2021: ऑनलाइन आवेदन हुआ शुरू, 6 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

जेईई मेन मार्च अटेम्प्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ कर दी गई है, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च है. इस संबंध में नोटिफिकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया है. जिसमें कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन में एक विशेष सूचना दी गई है. जिसके अनुसार विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन में सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज
जेईई मेन मार्च 2021: ऑनलाइन आवेदन हुआ शुरू

By

Published : Mar 2, 2021, 6:17 PM IST

कोटा. जेईई मेन मार्च अटेम्प्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ कर दी गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च है. इस संबंध में नोटिफिकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया है. वहीं, कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन में एक विशेष सूचना दी है. जिसके अनुसार विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन में सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. क्योंकि समय के चलते मार्च से आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा.

देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन के तहत मार्च के अतिरिक्त अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षाओं हेतु भी आवेदन कर सकते हैं. देव शर्मा ने बताया कि पूर्व में फरवरी अटेम्प्ट के दौरान ही मार्च और अन्य अटेंप्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके विद्यार्थी भी 2 से 6 मार्च के बीच सेशन और कैटेगरी इत्यादि से संबंधित सूचनाओं को मॉडिफाई कर सकते हैं.

पढ़ें:पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हादसा, 105mm तोप का बैरल फटने से एक जवान घायल

इसके अलावा विद्यार्थी चाहें तो किसी सेशन में अपीयर होने से विड्रॉ भी कर सकते हैं. देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को मार्च अटेम्प्ट के एडमिट कार्ड जारी करने से संबंधित सूचना फिलहाल इस नोटिफिकेशन में नहीं दी गई है. यह सूचना भी शीघ्र जारी कर दी जाएगी. बता दें कि जेईई मेन मार्च अटेम्प्ट की परीक्षाएं आगामी 15,16,17 और 18 मार्च को आयोजित की जाएंगी.

इसके अलावा शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के चलते बहरीन के विद्यार्थी फरवरी अटेम्प्ट में अपीयर नहीं हो पाए थे. वहीं, जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार उपरोक्त विद्यार्थियों को अलग से ईमेल के जरिए परीक्षा संबंधी सूचनाएं जारी की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details