राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN and CUET UG: रजिस्ट्रेशन के लिए बचे दो दिन... 12 मार्च की रात को हो जाएंगे बंद

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आवेदन में अब 2 दिन का समय बचा है. इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है.

JEE MAIN and CUET UG last date of application is 12 March
JEE MAIN and CUET UG: रजिस्ट्रेशन के लिए बचे दो दिन... 12 मार्च की रात को हो जाएंगे बंद

By

Published : Mar 10, 2023, 4:04 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN) के अप्रेल सेशन का आयोजन 6 से 12 अप्रेल के बीच करेगी. इसी तरह से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का आयोजन 21 से 31 मई के बीच होगा. दोनों प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन जारी हैं. दोनों परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन में अब 2 दिन का ही समय शेष है. इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 मार्च की रात 9 बजे बंद हो जाएंगे. वहीं विद्यार्थी रात 11:50 बजे तक फीस जमा करा सकेंगे. फीस ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी.

जेईई मेन में 11 लाख यूनिक आवेदक:दूसरी तरफ जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन के दूसरे सेशन अप्रेल के लिए भी विद्यार्थियों ने अब तक करीब 2 लाख 15 हजार नए आवेदन कर दिए हैं. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यूनिक कैंडिडेट की संख्या बढ़कर 11 लाख से ज्यादा हो गई है. उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि अब 2 दिन शेष हैं, ऐसे में जल्द आवेदन करें. आहूजा के अनुसार कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिनके 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत नहीं हैं. वे बोर्ड पात्रता के असमंजस के चलते जेईई मेन परीक्षा के आवेदन नहीं कर रहे हैं. जबकि यह पात्रता जेईई मेन परीक्षा देने के लिए नहीं है. जेईई मेन परीक्षा देने के लिए योग्यता 12वीं पास है. ऐसे में विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, वह जरूर आवेदन करें.

पढ़ें:JEE MAIN 2023: बीते साल से ज्यादा हो सकते हैं यूनिक कैंडिडेट्स, अनुमान-10 लाख को करेंगे क्रॉस

यहां नहीं बोर्ड अंक बाध्यता का नियम: आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन व जेईई-एडवांस्ड के अलावा ऐसे बहुत से राष्ट्रीय इंजीनियरिंग संस्थान हैं, जहां पर प्रवेश की बोर्ड पात्रता की बाध्यता 75 प्रतिशत नहीं है. जेईई मेन के आधार पर मिलने वाले प्रवेश में ट्रिपलआईटी दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, एलएनएमआईटी जयपुर हैं. वहीं जेईई एडवांस्ड के आधार पर आईआईएसईआर, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईआईपी विशाखापट्टनम, आईआईएसटी त्रिवेंद्रम, आईआईएससी बेंगलुरू संस्थानों में प्रवेश मिलता है. इनमें बोर्ड पात्रता की बाध्यता लागू नहीं है. इन सभी संस्थानों के लिए विद्यार्थियों को अलग से आवेदन करना होगा. जिनकी आवेदन प्रक्रिया मई व जून में होगी.

पढ़ें:JEE MAIN 2023: जनवरी अटेंप्ट में परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों ने भरा अप्रैल अटेंप्ट का रजिस्ट्रेशन फार्म, पेश आ सकती हैं ये दिक्कतें

CUET UG में आवेदन की गलती में सुधार का मिलेगा मौका: सीयूईटी यूजी के जारी हुए इनफॉरमेशन ब्रोशर के अनुसार स्टूडेंट्स 15 से 18 मार्च तक अपने ऑनलाइन आवेदन में की गई गलतियों में सुधार कर सकेंगे. इसके लिए 18 मार्च रात 11:50 तक का समय विद्यार्थियों को मिलेगा. साथ ही 30 अप्रेल तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा शहरों और एग्जाम डेट की घोषणा कर देगी. जिसके बाद विद्यार्थी एग्जाम के शहर तक पहुंचने का ट्रैवल प्लान बना सकेंगे. इसके बाद मई के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. दूसरी तरफ जेईई मेन एग्जाम के परीक्षा शहर की घोषणा मार्च के तीसरे सप्ताह में हो जाएगी. वहीं अंतिम सप्ताह या अप्रेल के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड भी जारी हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details