कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2024) का इसी माह आयोजन होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच इसकी तारीख तय की है. इस परीक्षा में अब 12 दिन शेष हैं, लेकिन अभी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप जारी नहीं की है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि एग्जाम सिटी इनफॉर्मेशन स्लिप जारी नहीं होने से विद्यार्थी पशोपेश और परेशानी की स्थिति में हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को बहु प्रतिष्ठित श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. स्वयं सरकार का आकलन है कि लाखों की संख्या में लोग प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या आएंगे. इसको लेकर घर-घर न्योता और पीले चावल भी कई संगठनों की ओर से बांटें गए हैं. इस पूरी स्थिति के चलते माना जा रहा है कि विद्यार्थियों को ट्रेनों में नो रूम जैसी स्थिति ही मिलेगी. दूसरी तरफ कई विद्यार्थियों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द वो एग्जाम इनफॉर्मेशन सिटी की स्लिप जारी कर दे, ताकि उन्हें यह पता चल जाए कि परीक्षा किस तारीख को है.
इसके अलावा 12वीं बोर्ड के प्रेक्टिकल भी इसी समय आयोजित हो रहे हैं. कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिनकी बोर्ड एग्जाम और जेईई मेन्स की परीक्षा तिथियां टकरा गईं हैं. आपको बता दें कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन के लिए करीब 13 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. यह आंकड़ा बीते 7 सालों में सबसे ज्यादा है. ऐसे में करीब 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होने वाली परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के बैठने का अनुमान है.