कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 (JEE MAIN 2024) की आवेदन तिथि बढ़ा दी है. पहले यह आवेदन तिथि 30 नवंबर तक थी. हालांकि अंतिम तिथि तक कई विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए और उन्होंने तिथि बढ़ाने की मांग की थी. इसी को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर कर दिया. अब विद्यार्थी 4 दिसंबर तक आवेदन कर पाएंगे. वहीं जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन के दौरान गलती की है. वह अपने आवेदन में दुरुस्त 6 से 8 दिसंबर के बीच में कर पाएंगे.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी 4 दिसंबर को रात 9 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं 11:50 बजे तक वह अपनी फीस को डिपॉजिट कर सकेंगे. यह फीस भी डेबिट क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन या यूपीआई के जरिए जमा कराई जा सकेगी. देव शर्मा ने यह भी बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक कितने विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म फिल किया है, यह जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन विद्यार्थियों के आवेदन क्रमांक को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 12 लाख 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी अब तक आवेदन कर चुके हैं. यह आंकड़ा बीते कुछ सालों में सर्वाधिक आवेदन जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन परीक्षा में है. जिसका पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर होना प्रस्तावित है. जिसमें हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षा होगी.