कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का दूसरा अटेंप्ट अप्रैल में शुरू होना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन का क्रम जारी है. इस साल अप्रैल अटेंप्ट के लिए फिलहाल तक करीब 60 हजार नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इनमें कुछ विद्यार्थी वो भी हैं, जिन्होंने जनवरी अटेंप्ट के एप्लीकेशन फॉर्म की जगह नए कैंडिडेट के तौर पर रजिस्ट्रेशन कर दिया है. जबकि उनको पुराने ही एप्लीकेशन नंबर के जरिए फॉर्म फिल करना है. इस तरह इस बार भी यूनिक कैंडिडेट की संख्या बढ़ जाएगी. साथ ही स्टूडेंट की दो ऑल इंडिया रैंक जारी होने का खतरा भी बना हुआ है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिस ईमेल आईडी और रजिस्ट्रेशन नंबर से जनवरी में पंजीयन हुआ था, उससे ही अप्रैल अटेंप्ट में फ्रेश कैंडिडेट के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने पर एप्लीकेशन को स्वीकार किया जा रहा है. जबकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एप्लीकेशन फॉर्मेट में इसको बैरियर लगाकर रोकना चाहिए. जिससे विद्यार्थी नया रजिस्ट्रेशन करने की जगह अपने पुराने ही एप्लीकेशन फॉर्म नंबर के जरिए अप्रैल का आवेदन करें.