कोटा.इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम और अप्रैल अटेम्प्ट का स्कोर कार्ड जल्द ही जारी हो सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर आपत्ति भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मांगी थी. इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परिणाम जारी करेगी. इसके साथ जेईई एडवांस्ड की पात्रता भी जारी कर दी जाएगी. इस साल रिजल्ट में आल इंडिया रैंक पर एक ही विद्यार्थी रहेगा, क्योंकि दो विद्यार्थियों के एनटीए स्कोर में टाई लगने पर ऐसे मापदण्ड तय किए गए हैं कि एक से अधिक विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक 1 आना संभव नहीं है, जबकि बीते साल 2022 में आल इंडिया रैंक-1 पर 18 विद्यार्थी थे.
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन जनवरी अटेम्प्ट में कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिनके 300 में से 300 अंक के परफेक्ट स्कोर आ रहे हैं. ऐसे ही अप्रैल सेशन में भी कुछ विद्यार्थी ऐसे हो सकते हैं, जिनका 300 में से 300 अंक हों. इन विद्यार्थियों के आल इंडिया रैंक निकालने के लिए सबसे अंतिम मापदण्ड के रूप में एज व जेईई-मेन एप्लीकेशन नंबर का आरोही क्रम होगा. ऐसे में जिन विद्यार्थियों के 300 अंक आने के साथ 100 पर्सेन्टाइल भी है, उन विद्यार्थियों की रैंक इसी आधार पर जारी की जाएगी. ऐसे में यह संभावना बिल्कुल न्यूनतम हो जाती है कि दो विद्यार्थियों की आयु के साथ आवेदन क्रमांक भी समान हो.