राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023 Result Analysis: केवल एक छात्रा बना पाई 100 परसेंटाइल, 20 स्टेट के स्टूडेंट्स इस ग्रुप से बाहर - जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई

जेईईमेन परीक्षा देने वाले 22.47 फीसदी विद्यार्थियों को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई घोषित कर दिया गया है. परिणाम का विश्लेषण करने पर सामने आया कि 43 विद्यार्थियों के 100 परसेंटाइल अंक आए हैं. इनमें महज एक छात्रा शामिल है.

43 candidates secure 100 percentile, it includes only one girl
JEE MAIN 2023 Result Analysis: केवल एक छात्रा बना पाई 100 परसेंटाइल, 20 स्टेट के स्टूडेंट्स इस ग्रुप से बाहर

By

Published : Apr 29, 2023, 11:09 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) का परिणाम जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में बैठने वाले 22.47 फीसदी विद्यार्थियों को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई घोषित कर दिया गया है. जिनकी संख्या 250256 है. साथ ही इस परिणाम का विश्लेषण करने पर सामने आया कि यहां रिजल्ट के साथ जारी की गई सूची 43 विद्यार्थियों की है. जिनके 100 परसेंटाइल अंक आए हैं. इनमें महज एक छात्रा शामिल है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के जनवरी अटेंप्ट में एक भी छात्रा 100 परसेंटाइल के ग्रुप में शामिल नहीं हुई थी. जबकि जनवरी अटेम्प्ट में करीब 20 विद्यार्थी इस सूची में शामिल थे. ऐसे में 23 विद्यार्थी इस साल अप्रैल अटेम्प्ट में 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. इनमें महज एक छात्रा शामिल है. यह छात्रा कर्नाटक की रिद्धि कमलेश कुमार माहेश्वरी है. जबकि इस सूची में 42 छात्र शामिल है. परीक्षा देने वाली छात्राओं की संख्या 338868 है. जबकि छात्र दुगने से ज्यादा 774359 है. इसके अलावा थर्ड जेंडर के 3 विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल हुए थे. हालांकि इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीधे तौर पर ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं की है. परिणाम के साथ ही उनकी रैंक स्कोर कार्ड में जारी की गई है. इसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सार्वजनिक नहीं किया है.

पढ़ेंःJEE MAIN 2023 Results : नागपुर, गाजियाबाद और अहमदाबाद के 3 छात्रों ने लहराया परचम, टॉप 5 में शामिल

43 स्टूडेंट लेकर आए 100 परसेंटाइल, तेलंगाना अव्वलः देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन 2023 के परिणाम के अनुसार 100 परसेंटाइल लाने वाले विद्यार्थियों के राज्यों की गणना की जाए तो सर्वाधिक 11 स्टूडेंट तेलंगाना से रहे हैं. ऐसे में तेलंगाना टॉपर देने वाले विद्यार्थियों में अग्रणी रहा है. दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश और राजस्थान है. जहां से पांच-पांच विद्यार्थियों को 100 परसेंटाइल मिले हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश से 4, कर्नाटक और गुजरात से 3-3, महाराष्ट्र और दिल्ली से दो-दो विद्यार्थी इस ग्रुप में शामिल हुए हैं. जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, बिहार, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश से एक एक विद्यार्थी इस श्रेणी में आया है. शेष बचे यूनियन टेरिटरी ओर स्टेट के स्टूडेंट्स 100 परसेंटाइल के ग्रुप में शामिल नहीं हो पाए हैं.

20 स्टेट और यूनियन टेरिटरी के विद्यार्थी नहीं ला पाए सो परसेंटाइलः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 65 विद्यार्थियों की सूची जारी की है जिन्हें स्टेट टॉपर्स की सूची में शामिल किया गया है. देश के यूनियन टेरिटरी ओर स्टेट्स को मिलाकर 36 जगहों पर 65 विद्यार्थी शामिल हैं, लेकिन इनमें से महज 43 विद्यार्थी ऐसे हैं, जो कि 100 परसेंटाइल लेकर स्टेट टॉपर बने हैं. जबकि अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एंड नगर हवेली, दमन एवं दीव, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, उत्तराखंड, लद्दाख, लक्ष्यद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पांडिचेरी, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा व भारत के बाहर के देशों में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भी 100 परसेंटाइल नहीं ला पाए हैं.

पढ़ेंःJEE Main Result 2023: जेईई मेंस में जयपुर के ईशान खंडेलवाल ने फहराया परचम, ऑल ओवर इंडिया में हासिल की 11वीं रैंक

एसटी कैटेगरी में एक भी विद्यार्थी नहीं ला पाया 100 परसेंटाइलः छात्राओं के स्टेट टॉपर की सूची अगर देखी जाए तो इसमें 10 छात्रा शामिल हैं. हालांकि इनमें महज एक छात्रा ही 100 परसेंटाइल के ग्रुप में शामिल है. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के टॉप 5 विद्यार्थियों में से केवल तीन ही हंड्रेड परसेंटाइल ले पाए हैं. ओबीसी एनसीएल में शामिल 7 विद्यार्थी सभी 100 परसेंटाइल ग्रुप वाले हैं. इसी तरह से एससी कैटेगरी में पांच में महज एक विद्यार्थी 100 परसेंटटाइल के ग्रुप में शामिल हुआ है. दूसरी तरफ, एसटी कैटेगरी का कोई भी विद्यार्थी 100 परसेंटाइल के ग्रुप में शामिल नहीं है. इस कैटेगरी के सभी 5 टॉपर 100 परसेंटाइल से नीचे वाले हैं.

पढ़ेंःJEE MAIN 2023 का NTA ने जारी किया रिजल्ट, सभी केटेगरी में बढ़ी JEE Advanced की क्वालीफाई कटऑफ

रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन के साथ रिकॉर्ड उपस्थिति भीः देव शर्मा के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जेईई मेन 2023 की परीक्षा के दोनों सेशन के यूनिक कैंडिडेट के रजिस्ट्रेशन की बात की जाए तो यह संख्या 1162398 थी. इनमें से परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत भी रिकॉर्ड 94.83 फीसदी रहा है. ऐसे में परीक्षा में बैठने वाले यूनिक कैंडिडेट की संख्या भी 1113325 है. इनमें से कुल 250256 विद्यार्थियों को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया गया है. इसके अनुसार परीक्षा देने वाले करीब 22.47 फ़ीसदी विद्यार्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details